बहराइचः जिले में आम आदमी पार्टी ने कानपुर बालिका संरक्षण गृह में 7 नाबालिग बच्चियों के गर्भवती पाये जाने के सन्दर्भ में हाईकोर्ट की निगरानी में SIT जांच कराने की मांग की है. वहीं दोषियों पर कड़ी कार्रवाई करने की बात कही है. पार्टी ने मंगलवार को राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा. ज्ञापन में कहा है कि कानपुर बालिका संरक्षण गृह में 7 नाबालिग बच्चियां गर्भवती, 57 कोरोना पॉजिटिव, एक एचआईवी और एक हेपेटाइटिस से संक्रमित पायी गई है.
पार्टी कार्यकर्ताओं का कहना है कि यह घटना तमाम सवालों और शंकाओं को जन्म दे रही है. कहीं इसके पीछे किन्हीं बड़े नेताओं और मंत्रियों का हाथ तो नहीं है. कैसे आखिर शासन-प्रशासन की नाक के नीचे इतनी अमानवीय घटना घटी. कहीं यह घटना पूर्व में घटी मुजफ्फरपुर और देवरिया बालिकागृह कांड की पुनरावृत्ति तो नहीं है, जिसमें तमाम जिम्मेदार लोगों की संलिप्तता उजागर हुई थी. कहीं बच्चियों से दबाव बनवाकर कुछ गलत कार्यों को तो अंजाम तो नहीं दिया जा रहा है.