उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बहराइच: चाइनीज मांझे की चपेट में आने से बच्चे की मौत, चाचा घायल - child died due to chinese manjha

बहराइच जिले में शादी की दावत खाने गए चाचा-भतीजे चाइनीज मांझे की चपेट में आ गए. जिसमें भतीजे की मौत हो गई. वहीं, चाचा के हाथ की उंगलियां कट गई.

परिजन.
परिजन.

By

Published : May 13, 2022, 8:54 AM IST

Updated : May 13, 2022, 9:06 AM IST

बहराइच:यूपी के बहराइच जिले में थाना राम गांव क्षेत्र में उस समय हड़कंप मच गया. जब शादी की दावत खाने गए चाचा-भतीजे चाइनीज मांझे की चपेट में आ गए. जिसमें भतीजे की मौत हो गई. वहीं, चाचा के हाथ की उंगलियां कट गई.

मामला बहराइच नानपारा राजमार्ग का है. जहां मोटरसाइकिल पर सवार 3 लोग दावत खाने के लिए बेगमपुर जा रहे थे कि तभी रास्ते में कहीं से चाइनीज मांझा आ गया और आगे बैठे बच्चे को चपेट में ले लिया. जहां चाइनीज मांझे से गला कटने से बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई.

जिले के राम गांव थाना क्षेत्र के कोरियन पुरवा निवासी तिलक राम पुत्र रामफेर अपने भतीजे रजत और एक अन्य लड़के के साथ मोटरसाइकिल पर सवार होकर निकले थे इस दौरान बहराइच नानपारा मार्ग पर पहुंचते ही चाइनीज मांझे की चपेट में आ गए. मोटरसाइकिल की गति तेज होने के कारण जब तक वे कुछ समझ पाते तब तक यह भयानक हादसा हो चुका था. जहां भतीजे रजत की गर्दन और चाचा की उंगलियां चाइनीज मांझे की चपेट में आ चुकी थीं.

आनन-फानन में स्थानीय लोगों की मदद से बच्चे और चाचा दोनों को जिला अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने तो बच्चों को मृत घोषित कर दिया. वहीं, चाचा का इलाज चल रहा है. घटना की जानकारी से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है.

इसे भी पढे़ं-चाइनीज मांझे की चपेट में आया स्कूली छात्र, गर्दन में हुआ गहरा घाव

Last Updated : May 13, 2022, 9:06 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details