उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बहराइच में सपा प्रत्याशी के भतीजे पर जानलेवा हमला, बीजेपी के इस प्रत्याशी पर अटकी शक की सुई - crime news inBahraich

बहराइच के मटेरा विधानसभा क्षेत्र में सपा की नानपारा विधानसभा सीट से प्रत्याशी माधुरी वर्मा के भतीजे विनोद कुमार वर्मा पर जनलेवा हमला हुआ है. सपा के पूर्व विधायक दिलीप वर्मा के मुताबिक यह हमला भाजपा द्वारा किया गया है.

etv bharat
सपा प्रत्याशी के भतीजे पर जानलेवा हमला

By

Published : Feb 26, 2022, 12:53 PM IST

बहराइच:जनपद की मटेरा विधानसभा क्षेत्र में उस वक्त अफरा-तफरी मच गई. जब समाजवादी पार्टी की नानपारा विधानसभा सीट से प्रत्याशी माधुरी वर्मा के भतीजे विनोद कुमार वर्मा उर्फ ददुआ पर बीती रात जानलेवा हमला हुआ. इस हमले का सीधा आरोप सपा के पूर्व विधायक दिलीप वर्मा ने भाजपा के प्रत्याशी कुंवर अरुण वीर सिंह के बेटे करणवीर सिंह पर लगाया है.

जानकारी के मुताबिक, समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक दिलीप वर्मा का आरोप है कि मटेरा विधानसभा से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी अरुण वीर सिंह के बेटे करणवीर सिंह ने उनके भतीजे विनोद वर्मा को अपने गुर्गों के साथ मिलकर मारा पीटा और लहूलुहान कर दिया. चुनावी रंजिश के चलते विनोद पर जानलेवा हमला किया गया. इसके साथ ही पूर्व विधायक ने कहा कि हमें न्याय चाहिए. प्रशासन जल्द से जल्द हमला करने वालों को गिरफ्तार करें.

सपा प्रत्याशी के भतीजे पर जानलेवा हमला

यह भी पढ़ें- दूध-गन्ना और मटर उत्पादन में उत्तर प्रदेश नंबर वन : अमित शाह

वहीं, घायल विनोद का आरोप है कि 30 से 40 लोगों के साथ मटेरा के भाजपा प्रत्याशी कुंवर अरुण वीर सिंह के बेटे करणवीर सिंह ने उन पर लोहे की रॉड से ढाबे पर खाना खाने के दौरान हमला किया है. गौरतलब है कि, नानपारा सपा प्रत्याशी माधुरी वर्मा के भतीजे पर जानलेवा हमले की बात पर समाजवादी पार्टी के समर्थकों में भारी नाराजगी है और सभी लोग आरोपियों के खिलाफ प्रशासन से कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. जबकि पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप


ABOUT THE AUTHOR

...view details