बहराइच : जनपद के हरदी थाना (Hardi Police Station) क्षेत्र में दबंगों ने एक किसान पर धारदार हथियार से हमला कर दिया. परिजनों ने गंभीर रूप से घायल किसान को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने परिजनों की तहरीर पर चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.
बता दें कि घटना हरदी थाना क्षेत्र गलकारा गांव की है. गांव के निवासी मुनऊ ने बताया कि शाम को मवेशियों को लेकर गांव में बच्चों से विवाद हुआ था. यह बात बच्चों के दबंग परिवार वालों को नागवार गुजरी. इसके बाद रविवार की देर शाम राम धीरज, राजेंद्र, मंसाराम व रामदीन ने भाला एवं गड़ासी से मुनऊ पर जानलेवा हमला कर दिया. मुनऊ की चीख पुकार सुनकर उनका बेटा बचाने पहुंचा. जिसके बाद तो दबंगों द्वारा पीट कर उन्हें और उनके परिजनों को लहूलुहान कर दिया. शोर शराबा सुनकर गांव वाले एकत्रित हो गए. इसके बाद दबंग वहां से भाग गए.