बहराइचःजनपद की नानपारा मार्ग के बजाज एजेंसी के पास अपना दल (एस) के नवनिर्वाचित विधायक राम निवास वर्मा पर जानलेवा हमला हमला हुआ है. विधायक कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर वापस लौट रहे थे. हमलावरों ने ड्राईवर शीट की तरफ ईंट से अचनाक हमला कर दिया.
आपको बता दें कि नवनिर्वाचित विधायक राम निवास वर्मा अपने कार्यकर्ताओं से मुलाकात करके असवा से वापस नरसिंह डीहा जा रहे थे, तभी हमलावरों ने ईंट से उनको ऊपर हमला कर दिया. हमला में ड्राइवर सहित विधायक राम निवास वर्मा बाल-बाल बचे गये.