बहराइच: जिले के नूरुद्दीन चक निकट ईदगाह निवासी एक युवक पर संदिग्ध परिस्थितियों में जानलेवा हमला हो गया. युवक का आरोप है कि किसी ज्वलनशील पदार्थ को शरीर पर डालकर सूजा से चोट पहुंचाने का प्रयास किया गया है. पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पीड़ित को मेडिकल कराने के लिए भेजा गया है. पीड़ित व आरोपियों के बीच लगभग 20 साल से दुश्मनी चल रही है. पुलिस की प्रथम दृष्टया पूछताछ में पीड़ित का आरोप भी सवालों के घेरे में है. एसपी ने मामले के निस्तारण के लिए टीम गठित कर दी है.
ज्वलनशील पदार्थ डाल कर किया जानलेवा हमला
दरगाह थाना क्षेत्र के नूरुद्दीन चक निकट ईदगाह निवासी सूबेदार उर्फ अनिल पाल मेडिकल स्टोर का संचालन करता है. सूबेदार ने थाने मेंं तहरीर देकर बताया है कि गुरूवार की भोर लगभग तीन बजे चार लोग आकर जानलेवा हमला करने की नियत से ज्वलनशील पदार्थ डाल दिया और सूजा से हमला कर दिया.