बहराइच: बहराइच के आधुनिक चीर घर में बड़ी लापरवाही देखने को मिली है. बहराइच में पोस्टमार्टम हाउस के बाहर पड़ी लाश पोस्टमार्टम के लिए रखी हुई है. स्वास्थ्य विभाग के जिम्मेदारों को इसकी कोई खबर नहीं है. सड़क हादसे में मृत युवक की लाश पोस्टमार्टम हाउस के बाहर 8 घंटे से रखी हुई है.
परिजनों का आरोप है कि 8 घंटे से पोस्टमार्टम हाउस के बाहर पोस्टमार्टम के लिए इंतजार कर रहे हैं, लेकिन पोस्टमार्टम हाउस में ताला लगा हुआ है और यहां कोई भी कर्मचारी मौजूद नहीं है. वहीं सीएमओ का कहना है कि परिजन लाश को अभी लेकर आये हैं.