उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पोस्टमार्टम हाउस के बाहर 8 घंटों तक शव लेकर बैठा रहा परिवार, कमरे पर लगा रहा ताला

बहराइच में मानवता तार-तार हुई है. 8 घंटे से परिजन पोस्टमार्टम के इंतजार में शव को सड़क पर रखे हुए थे, लेकिन कोई भी डॉक्टर नहीं आया. परिजनों का आरोप है कि पोस्टमार्टम हाउस में ताला लगा हुआ था.

पोस्टमार्टम हाउस में लगा है ताला

By

Published : Jul 9, 2019, 9:19 PM IST

बहराइच: बहराइच के आधुनिक चीर घर में बड़ी लापरवाही देखने को मिली है. बहराइच में पोस्टमार्टम हाउस के बाहर पड़ी लाश पोस्टमार्टम के लिए रखी हुई है. स्वास्थ्य विभाग के जिम्मेदारों को इसकी कोई खबर नहीं है. सड़क हादसे में मृत युवक की लाश पोस्टमार्टम हाउस के बाहर 8 घंटे से रखी हुई है.

पोस्टमार्टम हाउस में लगा है ताला, 8 घंटे से परिजन कर रहे है इंतजार

परिजनों का आरोप है कि 8 घंटे से पोस्टमार्टम हाउस के बाहर पोस्टमार्टम के लिए इंतजार कर रहे हैं, लेकिन पोस्टमार्टम हाउस में ताला लगा हुआ है और यहां कोई भी कर्मचारी मौजूद नहीं है. वहीं सीएमओ का कहना है कि परिजन लाश को अभी लेकर आये हैं.

सड़क दुर्घटना में इसकी मौत हो गई थी. शव का पंचनामा कर शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. 8 घंटे से पोस्टमार्टम हाउस के गेट पर शव रखा है. पोस्टमार्टम हाउस में ताला लगा है और कोई कर्मचारी मौजूद नहीं हैं.
-हनुमान यादव, मृतक के परिजन

लाश अभी आई है पोस्टमार्टम हाउस में लाशों को रखने के लिए चबूतरे बने हुए हैं. सड़क पर लाश रखी है और बारिश होगी तो लाश भीगेगी.
-डॉ.सुरेश सिंह, सीएमओ

ABOUT THE AUTHOR

...view details