बहराइच: जिले के थाना खैरीघाट क्षेत्र के गांव एकघरा में 1 नवंबर को महिला का फांसी से लटका शव बरामद हुआ. प्राथमिक तौर पर आत्महत्या मानकर गांव और परिवार के लोगों ने महिला का दफना दिया. कई दिनों से घर से बाहर मृतक का बेटा 13 नवंबर को लौटा. मृतका के बेटे ने मां की हत्या की आशंका जताई. जिला और पुलिस प्रशासन को शिकायती पत्र सौंपा और पोस्टमार्टम कराने की मांग की.
बहराइचः 13 दिन बाद घर लौटे बेटे ने मां की हत्या की जताई आशंका, कब्र खोदकर निकाला गया शव - कब्र खोदकर निकाला गया शव
उत्तर प्रदेश के बहराइच में महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का मामला सामने आया. ग्रामीणों और परिजनों ने प्राथमिक तौर पर आत्महत्या मानकर शव का दफना दिया था. मृतका का बेटा घर वापस लौटा तब उसने मां की हत्या की आशंका जताई. उसने शव का पोस्टमार्टम कराने की मांग की.
कब्र से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा
मृतका के पुत्र की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए एसडीएम महसी ने मृतका के पोस्टमार्टम के निर्देश दिए. पुलिस ने मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में महिला का शव कब्र से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
खैरी घाट क्षेत्र के एकघरा गांव में 1 नवंबर को महिला की फांसी से लटकी हुई लाश मिली थी. परिजनों और गांव के लोगों द्वारा आत्महत्या बताकर शव का दफना दिया था. बाहर से वापस लौटने पर उसके पुत्र ने संदेह व्यक्त करते हुए पोस्टमार्टम कराने की मांग की. जिस पर मृतका का शव कब्र से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद तथ्यों के आधार पर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी.
-रविन्द्र सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक