उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बहराइच: संदिग्ध अवस्था में मिला नवयुवक का शव, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप - संदिग्ध अवस्था में मिला नवयुवक का शव

यूपी के बहराइच में एक नवयुवक का शव मिला है. मृतक के परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है. मामला छावनी बाजार के पास का है. पुलिस पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद वैधानिक कार्रवाई करने की बात कह रही है.

Etv bharat
नवयुवक का शव.

By

Published : Feb 14, 2020, 5:29 PM IST

बहराइच: जिले में एक नवयुवक का शव बरामद हुआ है. मृतक का नाम सोनू है. सोनू बृहस्पतिवार को सुबह 11 बजे कॉलेज के लिए निकला था. मृतक के पिता ने उसके दोस्त उत्कर्ष तिवारी पर हत्या का आरोप लगाया है.

संदिग्ध अवस्था में मिला नवयुवक का शव.

छावनी बाजार स्थित शुभम इलेक्ट्रिक के मालिक संतोष कुमार की दुकान है. संतोष कुमार का लड़का सोनू बृहस्पतिवार को सुबह 11 बजे कॉलेज के लिए निकला था, जिसके बाद वह घर नहीं लौटा. मृतक के पिता संतोष कुमार के जानकारी करने पर पता चला कि उनका बेटा एक अन्य व्यक्ति के साथ हुजूरपुर जा रहा है. रात 2 बजे से मृतक का फोन स्विच ऑफ आने लगा.

इसे भी पढ़ें:-बहराइच: छेड़छाड़ से परेशान किशोरी ने की आत्महत्या, मामला दर्ज

मृतक के चाचा ने बताया कि सुबह फोन आया कि एक लाश मिली है. शिनाख्त कर लीजिए. मौके पर गए तो लड़के का शव मिला. गर्दन और शरीर पर चोट के निशान थे. परिजनों ने बताया कि कल रात उनके लड़के के साथ उत्कर्ष तिवारी नाम का एक व्यक्ति था. उनका कहना है कि लड़के की मौत के पीछे उत्कर्ष तिवारी का ही हाथ.

परिजनों की तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है. पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद वैधानिक कार्रवाई की जाएगी.

अजय प्रताप, अपर पुलिस अधीक्षक

ABOUT THE AUTHOR

...view details