उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बहराइच में पेड़ से झूलता मिला युवक का शव, शादी के सिलसिले में आया था ननिहाल - Bahraich hindi news

बहराइच में एक युवक का पेड़ से लटका हुआ शव मिला है. मौके पर पहुंची पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है.

etv bharat
बौंडी थाना क्षेत्र

By

Published : Nov 12, 2022, 7:51 PM IST

बहराइचः बौंडी थाना क्षेत्र(Bondi Police Station) में 6 नवंबर को ननिहाल आए युवक की शनिवार यानी 12 नवंबर को सुबह गांव के बाहर घाघरा नदी के किनारे पेड़ से लटकी लाश मिलने से सनसनी फैल गई. मौके पर पहुंची पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है.

थाना पुलिस के मुताबिक, बौंडी थाना क्षेत्र के कोदही गांव निवासी गोविंद पांडेय(25) थाना क्षेत्र के पहिया बौंडी गांव में अपने नाना के रविवार को आया हुआ था. शनिवार सुबह ग्रामीणों ने युवक का शव पेड़ से लटकता हुआ देखा. फांसी के फंदे पर गोविंद का शव देखने के बाद पूरे गांव में हड़कंप मच गया और चारों तरफ अफरा-तफरी का माहौल हो गया. मौके पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है.

थाना प्रभारी गोपाल तिवारी ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद विधिक कार्रवाई की जाएगी. मृतक गोविंद पांडे के दादा राम नारायण पांडे ने बताया कि मृतक अपने ननिहाल रविवार को आया था. कुछ शादी की बातें चल रही थी.

पढ़ेंः सुलतानपुर में मर्डर, बड़े भाई ने की पटरे से पीटकर छोटे भाई की हत्या

ABOUT THE AUTHOR

...view details