बहराइच:जिले के हुजूरपुर थाना क्षेत्र में शनिवार को पेड़ पर लटका हुआ युवक का शव मिलने से इलाके में हड़कम्प मच गया. आनन-फानन में ग्रामीणों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर छानबीन शुरू कर दी है.
बहराइच: पेड़ पर फंदे से लटकता मिला अज्ञात युवक का शव - फंदे से लटका मिला शव
यूपी के बहराइच जिले में अज्ञात युवक का शव पेड़ से लटका हुआ मिला है. पुलिस शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
आम के पेड़ पर लटका मिला अज्ञात युवक का शव
मामला बहराइच जिले के हुजूरपुर थाना क्षेत्र का है, जहां सासलमपुर मोड़ के पास एक बाग में पेड़ से लटका हुआ युवक का शव मिला. शव की शिनाख्त के लिए पुलिस ने स्थानीय लोगों को बुलाया, लेकिन शव की शिनाख्त अभी तक नहीं हो पाई. ग्रामीणों ने हत्या कर शव को फांसी पर लटकाए जाने की आशंका जताई है. फिलहाल पुलिस ने अज्ञात शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.
ये भी पढ़ें: बहराइच: युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, जांच में जुटी पुलिस
बाग में आम के पेड़ पर एक अज्ञात युवक का शव फांसी के फंदे पर लटकता मिला है. शव की शिनाख्त के लिए काफी लोगों को बुलाया गया है, लेकिन शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है. अभी 72 घंटों तक शव की शिनाख्त के लिए प्रयास किया जाएगा. इसके बाद शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया जाएगा.
रवीन्द्र कुमार सिंह, एसपी, ग्रामीण