बहराइच: जिले के जरवल इलाके में भारतीय जनता पार्टी के क्षेत्रीय नेता के बेटे का संदिग्ध परिस्थितियों में शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. जरवल निवासी भाजपा नेता रामसिंह वर्मा के पुत्र संतबली का शव बहराइच-गोण्डा सीमा पर सुनसान रास्ते के किनारे से बरामद किया गया है. परिजनों ने युवक की हत्या कर शव को फेंके जाने की आशंका जताई है.
- जरवल इलाके में भाजपा के क्षेत्रीय नेता के बेटे की संदिग्ध परिस्थितियों में शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है.
- परिजनों ने युवक की हत्या कर शव को फेंके जाने की आशंका जताई है.
- परिजनों का कहना है कि उनकी किसी से रंजिश नहीं थी, लेकिन उनके पुत्र से कुछ लोगों के बीच लेन-देन का मामला फंसा हुआ था.
- शव मिलने के बाद जरवल पुलिस ने हर पहलुओं को ध्यान में रखते हुए जांच शुरू कर दी है.