उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बहराइच: भाजपा नेता के बेटे का संदिग्ध परिस्थितियों में मिला शव, हत्या की आशंका

यूपी के बहराइच के जरवल इलाके में भाजपा के क्षेत्रीय नेता के बेटे का संदिग्ध परिस्थितियों में शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया. वहीं परिजनों ने हत्या कर शव को फेंके जाने की आशंका जताई है.

etv bharat
भाजपा नेता के बेटे का संदिग्ध परिस्थितियों में मिला शव.

By

Published : Feb 2, 2020, 1:51 PM IST

बहराइच: जिले के जरवल इलाके में भारतीय जनता पार्टी के क्षेत्रीय नेता के बेटे का संदिग्ध परिस्थितियों में शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. जरवल निवासी भाजपा नेता रामसिंह वर्मा के पुत्र संतबली का शव बहराइच-गोण्डा सीमा पर सुनसान रास्ते के किनारे से बरामद किया गया है. परिजनों ने युवक की हत्या कर शव को फेंके जाने की आशंका जताई है.

भाजपा नेता के बेटे का संदिग्ध परिस्थितियों में मिला शव.
  • जरवल इलाके में भाजपा के क्षेत्रीय नेता के बेटे की संदिग्ध परिस्थितियों में शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है.
  • परिजनों ने युवक की हत्या कर शव को फेंके जाने की आशंका जताई है.
  • परिजनों का कहना है कि उनकी किसी से रंजिश नहीं थी, लेकिन उनके पुत्र से कुछ लोगों के बीच लेन-देन का मामला फंसा हुआ था.
  • शव मिलने के बाद जरवल पुलिस ने हर पहलुओं को ध्यान में रखते हुए जांच शुरू कर दी है.

इसे भी पढ़ें-बहराइच: कोरोना वायरस को लेकर इण्डो-नेपाल के बीच हुई हाई लेवल बैठक

युवक का शव बरामद कर लिया गया है. उसके शरीर पर कोई चोट के निशान नहीं हैं. अगर परिजन कोई आशंका जताते हैं तो उसके हिसाब से कार्रवाई की जाएगी.
-रविन्द्र सिंह, एसपी सिटी

ABOUT THE AUTHOR

...view details