उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बहराइचः पेड़ पर लटका मिला मुंबई से आए प्रवासी मजदूर का शव - मुंबई से आए प्रवासी मजदूर

उत्तर प्रदेश के बहराइच में सोमवार को मुंबई से वापस आए एक प्रवासी मजदूर का शव पेड़ से लटका मिला. घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

migrant worker died.
थाना राम गांव बहराइच.

By

Published : May 12, 2020, 11:28 PM IST

बहराइचःजिले में सोमवार को मुंबई से आए प्रवासी मजदूर का शव उसके घर के आंगन में पेड़ से लटका मिला. घटना के बाद से परिवार में कोहराम मचा हुआ है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

आंगन में मिला युवक का शव
जिले के थाना राम गांव क्षेत्र के सिसैया चक टेपरा गांव निवासी सिकंदर मुंबई में मजदूरी करता था. सोमवार को वह मुंबई से अपने घर वापस लौटा था. मंगलवार को उसका शव उसके घर के आंगन में लगे नीम के पेड़ से लटका हुआ मिला. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

सीओ महसी जंग बहादुर यादव ने बताया कि, सिसैया चक टेपरा सिकंदर का शव उसके घर के आंगन में मिलने की सूचना मिली थी. घटना की सूचना पर पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. उन्होंने बताया कि, सिकंदर का उसकी पत्नी से विवाद हुआ था. फिलहाल वैधानिक कार्रवाई की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details