उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

घाघरा बैराज में डूबे कांवडियां का 46 घंटे बाद मिला शव - Kanwariya drowned in Ghaghra

बहराइच के बिछिया घाघरा बैराज में डूबे कांवड़िए के शव को 46 घंटे बाद बरामद किया गया है. परिजनों के शव को पहचानने के बाद पुलिस ने उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

etv bharat
घाघरा बैराज में डूबे कांवड़िए के शव को 46 घंटे बाद बरामद किया गया

By

Published : Aug 10, 2022, 4:53 PM IST

बहराइच: जनपद के बिछिया घाघरा बैराज पर दो दिन पहले जल भरते समय नदी में डूबे कावड़िए का बुधवार को 46 घंटे बाद नदी में उतराता मिला है. राहगीरों ने पानी में उतराता शव जब देखा तो वहा भीड़ जमा हो गई. इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

बता दें, कि थाना सुजौली क्षेत्र के ग्रामसभा सुजौली के टपरा बाजार निवासी सूरज साहनी (18) दो दिन पूर्व सोमवार को गांव से बड़ी संख्या में निकले कांवड़ियों के जत्थे के साथ जल भरने के लिए चौधरी चरण सिंह घाघरा बैराज पहुचा था. जहां जल भरने के दौरान पैर फिसलने से वह नदी में डूब गया था. हादसे के बाद कांवड़ियों में अफरा-तफरी मच गयी. सभी साथी कांवड़िए की तलाश में जुट गए थे. सूचना पर पहुंची सुजौली थाने की पुलिस भी नाव और गोताखोरों के साथ युवक की तलाश में जुटी हुई थी. लेकिन दूसरे दिन तक लगातार खोजबीन जारी रही. उसका कोई पता नहीं चला था. इस दौरान बहराइच से आई एनडीआरएफ की टीम ने भी मंगलवार को कई घंटों तक नदी में कांवड़िए की तलाश की लेकिन कोई पता नहीं चला.

यह भी पढ़ें-ऑनर किलिंग मामले में पिता-पुत्र सहित तीन को आजीवन कारावास

वहीं, घटना के तीसरे दिन बुधवार की दोपहर 12 बजे खोजबीन के दौरान कांवड़िए का शव घटनास्थल के पास ही उतराता देखा गया. इसके बाद शव को पुलिस की टीम ने स्थानीय गोताखोरों की सहायता से बरामद कर लिया गया. शव बरामद होने के बाद परिजनों का रो रोकर बुरा हाल हो गया है. एसआई शैलेंद्र यादव ने बताया कि दो दिन पहले युवक पानी में डूबा था. यह उसी का शव है. परिजनों ने शव की पहचान कर ली है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details