उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

नहर में उतराता मिला बुजुर्ग महिला का शव - बहराइच समाचार

यूपी के बहराइच में बुजुर्ग महिला का शव नहर में उतराता मिला है. शव की शिनाख्त पिपरी मोहन गांव निवासी महिला के रूप में हुई है, जो सुबह से ही लापता थी.

नहर में उतराता मिला बुजुर्ग महिला का शव
नहर में उतराता मिला बुजुर्ग महिला का शव

By

Published : May 30, 2021, 6:15 AM IST

बहराइच:जिले के तेजवापुर हरदी थाना क्षेत्र के राजी चौराहा के पास नहर में बुजुर्ग महिला का शव उतराता मिला है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव स्थल पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से बड़ी मशक्कत के बाद शव को बाहर निकाला. पुलिस द्वारा पूछताछ के बाद शव की शिनाख्त थाना क्षेत्र के पिपरी मोहन गांव निवासी महिला के रूप में हुई है.

सुबह से लापता थी महिला
थानाध्यक्ष ने बताया कि पिपरी मोहन निवासी 75 वर्षीय कलावती शनिवार सुबह अपने घर से अचानक लापता हो गई थी.परिवारजन ने महिला की बहुत तलाश की लेकिन पता न चलने पर पुलिस को सूचना दी थी. पुलिस द्वारा जांच पड़ताल शुरू की गयी तो पता चला की थाना क्षेत्र के पूरे कुबेर पांडेय गांव के पास नहर में एक महिला का शव नहर में उतराता देखा गया. पुलिस ने सूचना महिला परिवारजन को दी. इसके बाद मौके पर पहुंचे परिवार के लोगों ने महिला की शिनाख्त कर ली. उन्होंने ने बताया की महिला का मानसिक संतुलन ठीक नहीं था, फिलहाल मामले की जांच की जा रही है.

यह भी पढ़ें-भीषण सड़क हादसाः पुल से टकराकर कार में लगी आग, चार लोगों की मौत

ABOUT THE AUTHOR

...view details