बहराइच :जिले के फखरपुर थाना क्षेत्र में एक महिला व एक लगभग 4 वर्षीय बालिका का शव खेत में मिला है. जिसमें महिला का सिर कटा हुआ शव मिला है. मामला फखरपुर थाना क्षेत्र के माधवपुर गांव का है, जहां लखनऊ-बहराइच हाईवे से 100 मीटर की दूरी पर धान व गन्ने के खेत में अलग-अलग स्थान पर एक महिला व नाबालिग बच्ची का शव मिला है. एक साथ दो शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया. स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलते ही एसपी सुजाता सिंह पुलिस टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंची. खेत में मिले शवों की अभी तक शिनाक्त नहीं हो पाई है. फिलहाल पुलिस ने दोनो शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और अग्रिम कार्रवाई में जुट गई.
एसपी सुजाता सिंह ने बताया कि फखरपुर थाना क्षेत्र के माधवपुर गांव के पास एक बालिका व एक महिला का शव मिला है. पुलिस टीम घटना की जांच कर रही है. घटना की जांच के लिए चार टीमें लगाई गईं है. फॉरेंसिक और सर्विलांस टीम की मदद ली जा रही है. जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा.