बहराइच: थाना दरगाह शरीफ क्षेत्र के टांडा बाग में बच्ची का शव मिलने से सनसनी फैल गई. मिली जानकारी के मुताबिक बच्ची अपने परिवार के साथ दरगाह में दर्शन के लिए आई हुई थी. घटना की सूचना पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक ने घटनास्थल का जायजा लेने के साथ ही घटना के शीघ्र खुलासे की बात कही. थाना दरगाह शरीफ पुलिस ने बच्ची के पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
बहराइच: दरगाह दर्शन के लिए आई बच्ची का बोरे में मिला शव - bahraich samachar
उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में एक बच्ची का शव मिलने से सनसनी फैल गई. बताया जा रहा है कि बच्ची परिवार के साथ दरगाह में दर्शन करने आई थी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया.
बोरे में बच्ची का मिला शव.
जिले के थाना दरगाह शरीफ क्षेत्र के दरगाह में दर्शन के लिए एक परिवार आया था, जो कि रात में टांडा बाग में रुका हुआ था. सुबह उनके साथ आई एक पांच वर्षीय बच्ची का बोरे में लिपटा शव नाली में पड़ा मिला.
दरगाह में दर्शन करने के लिए आए एक परिवार की बच्ची का शव आज टांडा बाग में मिला है. जिसका पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. घटना के शीघ्र अनावरण के निर्देश दिए गए हैं. जल्द ही खुलासा किया जाएगा.
विपिन कुमार मिश्रा, पुलिस अधीक्षक