बहराइच:जिले के बौंडी थाना क्षेत्र के नन्दवल गांव निवासी 25 वर्षीय युवक का शव संदिग्ध परिस्थितियों में फंदे से लटकता पाया गया. घटना की जानकारी पाकर परिवारीजनों में कोहराम मचा हुआ है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू की है. ग्रामीणों ने हत्या की आशंका जताई है.
फंदे से लटका मिला युवक का शव, हत्या की आशंका - बहराइच में युवक की संदिग्ध परिस्थिति में मौत
उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में एक युवक का शव रविवार को पेड़ पर फंदे से लटका मिला. परिवार के सदस्यों ने हत्या की आशंका जताई है. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.
इसे भी पढ़ेंः अंतरजनपदीय आनलाइन ठगी गिरोह के 3 सदस्य गिरफ्तार, कुर्क होगी संपत्ति
ये है पूरा मामला
थाना क्षेत्र के नंनदवल निवासी 25 वर्षीय युवक कौशलेंद्र वर्मा खेती का काम करता था. रोजाना वह भोर में उठकर खेतों में काम करने के बाद मवेशियों को चारा-पानी देता था. रविवार को भी वह रोजाना की तरह उठकर खेतों की ओर चला गया. काफी देर तक जब वह घर वापस नहीं आया तो परिवारजनों को उसकी चिंता सताने लगी. खेतों की ओर जा रहे ग्रामीणों ने कौशलेंद्र का शव गांव के बाहर लगे पेड़ पर फंदे से लटकता देख सूचना मृतक के परिवार के सदस्यों को दी. घटना की जानकारी पाकर एसआई सुभाष चंद्र यादव, आरक्षी अमित कुमार,अमरिंदर व संतोष कुमार के साथ भी मौके पर पहुंच गए. पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू की है. लोगों का कहना है कि कौशलेंद्र कुछ दिनों से मानसिक रूप से परेशान था.