बहराइचः थाना रामगांव क्षेत्र के लोनियन पुरवा में दो किशोरियों की पेड़ से लटकी लाश मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया. बताया जा रहा है कि दोनों किशोरियों में गहरी दोस्ती थी. रविवार को दोनों घर से घास काटने की बात कहकर निकली थीं. बाद में उनका शव पेड़ से लटका मिला.
अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अशोक कुमार ने बताया कि ग्राम पंचायत धर्मनपुर के ग्राम लोनियन पुरवा में दो लड़कियों का शव फंदे से लटकता मिला है. इनमें से एक की उम्र 17 और दूसरे की 15 वर्ष बताई जा रही है. दोनों पड़ोस में रहती थीं और दोनों के बीच काफी प्रगाढ़ दोस्ती थी. दोनों साथ-साथ घर का काम करती थी और खेत का काम भी साथ-साथ ही करती थी.
मंगलावार को दोनों की लाश गांव के बाहर पेड़ से लटकी मिली है. ऐसा प्रतीत होता है कि दोनों ने एक-दूसरे की ओर मुंह करके फांसी लगाई है. अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण ने बताया कि गांव में पूछताछ के दौरान पता चला है कि दोनों के घर वाले इन दोनों की दोस्ती से खुश नहीं थे. एक के पिता द्वारा उसे मिलने से मना किया गया था. उन्होंने बताया कि उनमें से एक लड़की ने आज अपने घर पर खाना बनाया, लेकिन खाना नहीं खाया.
बताया जाता है कि दोनों सुबह खेत में घास काटने के बहाने घर से निकली थीं. बाद में परिजनों को पता चला कि उनके शव गांव के बाहर पेड़ से लटके हुए हैं. उन्होंने बताया कि किशोरियों के परिजन किसी से किसी प्रकार की रंजिश या अन्य किसी प्रकार की आशंका से इंकार कर रहे हैं. परिजनों की तहरीर के आधार पर पंचनामा और पोस्टमार्टम की कार्रवाई कराई जा रही है. साथ ही आत्महत्या के कारणों की जांच की जा रही है. एसपीआरए ने कहा कि जांच में जो भी तथ्य प्रकाश में आएंगे, उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.