बहराइच: जिले के जरवल रोड थाना क्षेत्र के बहराइच-लखनऊ हाईवे पर सोमवार को एक डीसीएम अनियंत्रित होकर पलट गई. हादसा धनराजपुर के पास हुआ. इस हादसे में सात लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों में छह को ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर कर दिया गया.
अनियंत्रित डीसीएम पलटी, सात लोग घायल - बहराइच में हादसा
उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में एक डीसीएम अनियंत्रित होकर पलट गई. हादसे में सात लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. सभी का इलाज चल रहा है.
इसे भी पढ़ेंः श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटी, दो लोगों की मौत, 8 घायल
ये लोग हुए घायल
थानाध्यक्ष अरूण कुमार द्विवेदी ने बताया कि थाना क्षेत्र के ग्राम सभा धनराजपुर के पास सोमवार को तेज रफ्तार डीसीएम अनियंत्रित होकर हाईवे किनारे गड्ढे में पलट गई. हादसे में डीसीएम पर सवार 30 वर्षीय अरमान, 60 वर्षीय जन्नतुल, 28 वर्षीय खतीजा, 30 वर्षीय साबिया, 25 वर्षीय तौसीफ, 50 वर्षीय कोहिनूर, 50 वर्षीय कदीरा गंभीर रूप से घायल हो गए थे. जानकारी मिलते ही पुलिस बल मौके पर पहुंची. एंबुलेंस की सहायता से सभी घायलों को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मुस्तफाबाद में भर्ती कराया. चिकित्सकों ने घायलों में शामिल छह लोगों को ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया. थानाध्यक्ष ने बताया कि वाहन को कब्जे में लेकर जांच की जा रही है.