उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

डीसीएम ने गन्ने से लदी बैलगाड़ी को मारी टक्कर, पिता-पुत्र घायल

बहराइच लखनऊ हाईवे स्थित दूरसंचार कार्यालय के पास बुधवार को हादसा हो गया. हादसे में पिता-पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गए. पुलिस ने दोनों को सीएचसी मुस्तफाबाद में भर्ती कराया है.

बैलगाड़ी को मारी टक्कर
बैलगाड़ी को मारी टक्कर

By

Published : Mar 4, 2021, 4:26 PM IST

बहराइच: जरवल रोड थाना क्षेत्र के बहराइच लखनऊ हाईवे स्थित दूरसंचार कार्यालय के पास बुधवार देर रात तेज रफ्तार डीसीएम ने बैलगाड़ी सवार पिता और पुत्र को टक्कर मार दी. हादसे में दोनों लोग जख्मी हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों को उपचार के लिए सीएससी मुस्तफाबाद में भर्ती कराया. चिकित्सकों ने पिता सोहनलाल की हालत गंभीर होने पर उन्हें लखनऊ ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया है.

यह भी पढ़ें:बहराइच: सड़क हादसे में युवक की मौत

मामले में नहीं मिली कोई तहरीर

नासिर गंज उत्तर पुरवा निवासी 50 वर्षीय सोहनलाल अपने 18 वर्षीय पुत्र विनोद कुमार के साथ अपने खेत से गन्ना लाद कर बैलगाड़ी से शुगर मिल जरवल रोड जा रहे थे. बहराइच लखनऊ हाईवे पर पहुंचने पर लखनऊ से बहराइच आ रही तेज रफ्तार डीसीएम ने बैलगाड़ी को टक्कर मार दी. हादसे में मवेशियों के पैर टूट गए और पिता-पुत्र गंभीर रूप से चोटिल हो गए. सूचना पर थानाध्यक्ष रमेश कुमार ने घायल पिता-पुत्र को सीएससी मुस्तफाबाद पहुंचाया. चिकित्सकों ने सोहनलाल की हालत चिंताजनक देखते उसे ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर कर दिया. थाना अध्यक्ष रमेश कुमार ने बताया कि मामले में कोई तहरीर नहीं मिली है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details