उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बहराइचः विवाद सुलझाने गई पुलिस पर दबंगों ने किया हमला, 16 नामजद - बहराइच न्यूज

यूपी के बहराइच जिले में लॉकडाउन के दौरान भी दबंगों के हौसले बुलंद हैं. गुरुवार को जमीन विवाद को सुलझाने गई पुलिस पर दबंगों ने हमला कर दिया. इस मामले में पुलिस ने 16 लोगों के खिलाफ नामजद एफआईआर दर्ज की है.

Overbearing attacking police
पुलिस पर हमला करते दबंग

By

Published : May 29, 2020, 12:50 AM IST

बहराइचः लॉकडाउन के दौरान चौंका देने वाली तस्वीरें सामने आ रही हैं. इस दौरान दबंग अपनी दबंगई दिखाने से बाज नहीं आ रहे हैं. गुरुवार कोे दरगाह थाना क्षेत्र के बारागुन्नू में जमीन विवाद को सुलझाने के लिए गई पुलिस पर दबंगों ने लाठी-डंडों से प्रहार कर दिया. इस दौरान पुलिस ने सूझबूझ से स्थिति को संभाला और दोनों पक्षों की ओर से 16 लोगों को नामजद किया है.

घटना दरगाह थाना क्षेत्र के बारागुन्नू का है. जहां पर दो पक्षों में खेत में पानी को डालने को लेकर विवाद हो गया था. जिसे लेकर दरगाह थाने में प्रार्थना पत्र दिया गया था. जिसके बाद गुरुवार को पुलिस मामले की जांच के लिए गांव में गई थी. इसी बीच दोनों पक्षों में विवाद होने लगा और जब पुलिस ने बीच बचाव कराने का प्रयास किया तो दबंगों ने पुलिस पर ही लाठी-डंडों से हमला कर दिया. इस दौरान दोनों पक्षों के कुल 7 लोगों को चोटें आई हैं. पुलिस ने दोनों पक्षों के 16 लोगों पर मुकदमा दर्ज कर दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details