उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बहराइचः कर्बला में एकत्रित भीड़ ने पुलिस पर चलाए पत्थर - crowd gathered in karbala

बहराइच जिले में कर्बला में एकत्रित भीड़ ने पुलिस टीम पर पथराव कर दिया. पुलिस कोरोना वायरस के चलते सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने गई थी.

etv bharat
कर्बला में एकत्रित भीड़ ने पुलिस टीम पर की पत्थरबाजी

By

Published : Aug 28, 2020, 10:06 PM IST

बहराइचःजिले के कर्बला में उपस्थित भीड़ ने पुलिस टीम पर पथराव कर दिया. पथराव के दौरान पुलिस की बाइक क्षतिग्रस्त हो गई. साथ ही कुछ पुलिस कर्मियों को भी मामूली चोट लगी है. मामला बहराइच जनपद के खैरी घाट थाना क्षेत्र का है, जहां कर्बला में लोगों की भीड़ एकत्रित थी. कर्बला में लोगों को भीड़ लगाने से मना करने पर भीड़ उग्र हो गई, जिसके बाद भीड़ ने पुलिस टीम पर जमकर पथराव किया. पुलिस पर हुए पथराव में 9 नामजद और 15 अज्ञात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है.

कर्बला में एकत्रित भीड़ ने पुलिस टीम पर की पत्थरबाजी

पुलिस ने पत्थरबाजी करने वाले आरोपियों की जांच शुरू कर दी है. थाना खैरीघाट के प्रभारी निरीक्षक पंकज कुमार सिंह ने बताया कि कर्बला में लोगों की भीड़ इकट्ठा होने की सूचना मिली थी. भीड़ इकट्ठा होने की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची थी. पुलिस ने एकत्रित भीड़ को कोविड-19 के दिशा-निर्देशों का पालन करने के लिए कहा. इसके बाद कुछ लोगों ने पथराव शुरू कर दिया. घटना के संबंध में 9 नामजद और 15 अज्ञात लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है. पुलिस ने सभी आरोपियों की तेजी से जांच शुरू कर दी है. इसके लिए पुलिस संभावित स्थानों पर छापेमारी कर रही है.

कर्बला में एकत्रित भीड़ ने पुलिस टीम पर की पत्थरबाजी

मोहर्रम के अवसर पर इकट्ठा हुई थी भीड़
बहराइच जिले के खैरी घाट थाना क्षेत्र में पुलिस टीम उग्र भीड़ ने पथराव कर दिया. दरअसल थानाक्षेत्र के भकुरहा स्थित कर्बला पर मोहर्रम के अवसर पर कई लोग इकट्ठा थे. मोहर्रम के अवसर पर कर्बला में पुरुष, महिलाएं और बच्चे मौजूद थे. कर्बला में एकत्रित भीड़ द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाई जा रही थीं. स्थानीय पुलिस को इस पूरे प्रकरण की जानकारी मिली थी. स्थानीय पुलिस ने मौके पर पहुंचकर भीड़ को कम करने की कोशिश की, तो भीड़ ने उग्र होकर पुलिस टीम पर पथराव कर दिया. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details