उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बहराइच: बिजली के तारों से नष्ट हो रही किसानों की फसलें, प्रशासन मौन - बहराइच में विद्युत विभाग की लापरवाही

उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में बिजली के तारों से किसानों की फसलें नष्ट हो रही हैं. विद्युत विभाग की लापरवाही से बार-बार हाईटेंशन लाइन टूट रही है, जिसकी चपेट में आने से मवेशी भी हताहत हो रहे हैं. वहीं प्रशासन इस पूरे मामले में मौन है. मामला मिहींपुरवा तहसील के मोतीपुर थाना क्षेत्र का है.

crops being destroyed by electric wires in bahraich
बहराइच में बिजली के तारों से नष्ट हो रही किसानों की फसलें.

By

Published : Nov 9, 2020, 6:51 PM IST

बहराइच: जिले के मिहींपुरवा तहसील क्षेत्र में विद्युत विभाग की लापरवाही से हाइटेंशन लाइन की चपेट में आने से आएदिन हादसे होते रहते हैं. कभी हाईटेंशन लाइन की चपेट में आकर मानव आबादी हताहत होती है, तो कभी मवेशियों को जान गंवानी पड़ती है. कभी-कभी हाईटेंशन लाइन के टूटने या विद्युत स्पार्क करने से किसानों के खेतों में लगी खून पसीने की खड़ी फसल जलकर खाक हो जाती है.

ताजा मामला मिहींपुरवा तहसील क्षेत्र के मोतीपुर थाना क्षेत्र के अड़गोढ़वा गांव का है. यहां सोमवार की दोपहर लगभग 2 बजे हाईटेंशन लाइन के स्पार्किंग के साथ टूटने के कारण लल्लन सिंह के गन्ने के खेत में आग लग गई. स्थानीय ग्रामीण जब तक जुटते और आग को काबू में करते तब तक खेत में लगी लगभग 2 एकड़ गन्ने की फसल जलकर खाक हो गई.

पीड़ित किसान ने विद्युत लाइन के स्पार्किंग के कारण खेत में आग लगने और गन्ने की फसल जलने की सूचना तहसील प्रशासन और विद्युत विभाग को दे दी है. क्षेत्रीय लोगों की शिकायतों और लगातार हो रहे हादसों के बावजूद विद्युत विभाग सबक लेने को तैयार नहीं है. कई बार अधिकारियों से शिकायत भी की गई है, लेकिन इस संदर्भ में कोई भी राहत देने में प्रशासन नाकाम साबित हो रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details