उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पुलिस मुठभेड़ में 50 हजार का इनामिया गिरफ्तार, दर्ज हैं 37 मुकदमे

जरही गांव में घटित डकैती कांड में शामिल आरोपियों में से एक अन्य बदमाश को भी पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है. इस पर 50 हजार रुपये का इनाम घोषित था.

बदमाश पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार
बदमाश पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार

By

Published : Aug 9, 2021, 5:07 PM IST

बहराइच: जनपद में कानून व्यवस्था (Law and order) चुस्त-दुरुस्त बनाए रखने के लिए एसपी सुजाता सिंह ने सभी थाना और चौकी प्रभारियों को सख्त निर्देश दिए हैं. एसपी के निर्देशनुसार पुलिस जिले में अपराधियों के खिलाफ एक्शन में है. इसी क्रम में सोमवार को पुलिस की बीते दिनों मोतीपुर थाना क्षेत्र स्थित जरही गांव में हुई डकैती कांड में शामिल रहे इनामिया बदमाशों से मुठभेड़ (police encounter ) हो गई. दोनों तरफ से कई राउंड फायरिंग (firing) हुई. इस दौरान पैर में गोली लगने से एक आरोपी घायल हो गया. पुलिस ने घेराबंदी कर उसे गिरफ्तार कर इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है.

दरअसल, जरही गांव निवासी एक व्यवसायी के घर में बीते माह लखीमपुर से आए डकैतों ने तकरीबन 15 लाख रुपये का माल साफ कर दिया था. हालांकि, पुलिस ने प्रकरण में शामिल दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लाखों का सामान बरामद भी कर लिया था. शेष आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस मुखबिरों का सहारा ले रही थी. रविवार देर रात मोतीपुर थानाध्यक्ष आरपी यादव को सूचना मिली कि डकैतीकांड में शामिल रहे कुछ आरोपी मटेरा थाना क्षेत्र स्थित कोरियनपुरवा नहर पटरी के पास किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में घूम रहे हैं.

एसपी ने तत्काल मटेरा पुलिस को सहयोग के लिए निर्देश दिया. तत्परता दिखाते हुए मोतीपुर और मटेरा एसओ आरपी यादव की संयुक्त टीम ने उक्त जगह पर घेराबंदी कर आरोपियों को सरेंडर करने के लिए कहा, लेकिन उन्होंने पुलिस पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी. उधर, आत्मरक्षा में पुलिस टीम ने भी फायरिंग की, जिसमें एक डकैत के पैर में गोली लग गई, जिससे वो घायल होकर वहीं पर गिर गया, जबकि उसके दो अन्य साथी अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे.

इसे भी पढ़ें-कन्नौज : पुलिस मुठभेड़ में तीन लुटेरे गिरफ्तार, 29 जुलाई को व्यापारी के पुत्र को गोली मारकर की थी लूट

एसपी ग्रामीण अशोक कुमार ने बताया कि घायल बदमाश की पहचान खीरी जनपद के धौरहरा थाना क्षेत्र स्थित गुजरिया गांव निवासी मनीराम उर्फ मनी के रूप में हुई है. एएसपी के मुताबिक, पकड़े गए बदमाश के खिलाफ बहराइच के मोतीपुर, नानपारा, मटेरा और लखीमपुर में 37 आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं. इस पर 50 हजार रुपये का इनाम भी घोषित था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details