बहराइच: जनपद में कानून व्यवस्था (Law and order) चुस्त-दुरुस्त बनाए रखने के लिए एसपी सुजाता सिंह ने सभी थाना और चौकी प्रभारियों को सख्त निर्देश दिए हैं. एसपी के निर्देशनुसार पुलिस जिले में अपराधियों के खिलाफ एक्शन में है. इसी क्रम में सोमवार को पुलिस की बीते दिनों मोतीपुर थाना क्षेत्र स्थित जरही गांव में हुई डकैती कांड में शामिल रहे इनामिया बदमाशों से मुठभेड़ (police encounter ) हो गई. दोनों तरफ से कई राउंड फायरिंग (firing) हुई. इस दौरान पैर में गोली लगने से एक आरोपी घायल हो गया. पुलिस ने घेराबंदी कर उसे गिरफ्तार कर इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है.
दरअसल, जरही गांव निवासी एक व्यवसायी के घर में बीते माह लखीमपुर से आए डकैतों ने तकरीबन 15 लाख रुपये का माल साफ कर दिया था. हालांकि, पुलिस ने प्रकरण में शामिल दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लाखों का सामान बरामद भी कर लिया था. शेष आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस मुखबिरों का सहारा ले रही थी. रविवार देर रात मोतीपुर थानाध्यक्ष आरपी यादव को सूचना मिली कि डकैतीकांड में शामिल रहे कुछ आरोपी मटेरा थाना क्षेत्र स्थित कोरियनपुरवा नहर पटरी के पास किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में घूम रहे हैं.