उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बहराइच: मगरमच्छ के बढ़ते हमलों से ग्रामीण भयभीत - बहराइच में मगरमच्छ का हमला

यूपी के बहराइच में एक वृद्ध पर मगरमच्छ ने हमला कर दिया. बीते दो माह में दर्जनभर लोग मगरमच्छ के हमलों का शिकार हुए हैं.

बहराइच में वृद्ध पर मगरमच्छ ने किया हमला.

By

Published : Jul 10, 2019, 2:43 PM IST

बहराइच:जनपद के कतर्नियाघाट रेंज के चहलवा गांव निवासी वृद्ध हर्बल सिंह पर मगरमच्छ ने हमला कर दिया. हमले के समय वह शौच के लिए सरयू नहर के किनारे गए थे. तभी मगरमच्छ ने उनका हाथ अपने जबड़े में दबा लिया और उन्हें पानी की ओर खींचने लगा. वृद्ध की चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोगों ने किसी तरह से वृद्ध को मगरमच्छ के चंगुल से छुड़ाया.

बहराइच में वृद्ध पर मगरमच्छ ने किया हमला.

जानें पूरा मामला

  • मामलाकतर्नियाघाट रेंज के चहलवा गांव का है, जहां शौच के लिए गए हर्बल सिंह पर मगरमच्छ ने हमला कर दिया.
  • वृद्ध के चिल्लाने पर आसपास के लोगों ने किसी तरह से उनको मगरमच्छ के चंगुल से छुड़ाया.
  • बीते दो माह के दौरान लगभग 12 लोग मगरमच्छ के हमलों का शिकार हुए हैं.
  • करीब आधा दर्जन लोगों की मगरमच्छ के हमले से मौत भी हो चुकी है.
  • डीएफओ ज्ञान प्रकाश सिंह मगरमच्छों के कतर्निया घाट से सटे नदी-नालों में जाने के लिए बाढ़ को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं .
  • उनका कहना है कि बाढ़ के चलते मगरमच्छ घाघरा और गिरवा नदी से निकलकर पानी के साथ आसपास के नदी-नालों और नहर में पहुंच जाते हैं.

अब तक तीन लोगों की मगरमच्छ के हमले से मौत हो चुकी है, जबकि आधा दर्जन लोग घायल हुए हैं. लोग कतर्नियाघाट से सटे नदी-नालों के पानी का इस्तेमाल सावधानी से करें. कतर्नियाघाट संरक्षित वन क्षेत्र के नदी-नालों की सफाई के लिए योजना तैयार की गई है. बजट मिलते ही इस दिशा में प्रयास किए जाएंगे, ताकि दुर्लभ वन्य जीव बाढ़ के पानी के साथ बहकर आसपास के नदी-नालों तक न पहुंचे.
-ज्ञान प्रकाश सिंह, डीएफओ

ABOUT THE AUTHOR

...view details