बहराइच:बिछिया कतर्नियाघाट वन क्षेत्र के बर्दिया गांव में एक किसान पर बाघ ने हमला कर दिया. बचाव करने आए दूसरे किसान साथी पर भी बाघ ने हमला कर घायल कर दिया. ग्रामीणों की भीड़ मौके पर पहुंची. लेकिन, बाघ जंगल की तरफ भाग गया. तब कहीं जाकर किसानों की जान बची.
भारत-नेपाल सीमा के समीप जंगल से सटे थाना सुजौली क्षेत्र के बर्दिया गांव में शनिवार सुबह अपने खेतों में काम कर रहे किसान बाबूराम (70) पर बाघ ने हमला कर दिया. तभी साथ में मौजूद महेश (25) बाबूराम को बचाने के लिए दौड़ा. इस पर बाघ ने उस पर भी हमला कर दिया. दोनों किसानों की चीख सुनकर आसपास मौजूद अन्य ग्रामीण हाका लगाते हुए घटनास्थल की तरफ दौड़ पड़े. लोगों की भीड़ को देखकर बाघ दोनों किसानों को घायलकर जंगल की तरफ भाग गया. घटना की जानकारी मिलते ही गांव में हड़कंप मच गया. वहीं, घटनास्थरल पर भारी भीड़ जमा हो गई.