बहराइच :जिले के पयागपुर के हसुआपारा गांव निवासी एक बंदी की जिला कारागार में गुरुवार को मौत हो गई थी. पोस्टमार्टम के बाद शव रात में ही गांव पहुंचा दिया गया. बंदी की मौत के बाद परिवार और ग्रामीण काफी नाराज हैं. शुक्रवार दोपहर तक परिजनों ने शव को सुपुर्द-ए-खाक नहीं किया. तनाव को देखते हुए गांव में तीन थानों की पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई है. सीओ शांति व्यवस्था की निगरानी कर रहे हैं.
रात में ही कराया गया पोस्टमार्टम :पयागपुर थाना क्षेत्र के हंसुआपारा गांव निवासी ताहिर को पुलिस ने चार अन्य के साथ एक अगस्त को जेल भेजा था. सभी पर तिरंगे के अपमान का आरोप लगा था. जिला कारागार में ताहिर की गुरुवार की दोपहर में मौत हो गई थी. इसके बाद रात में ही चिकित्सकों की टीम से शव का पोस्टमार्टम कराया गया. इसके बाद शव गांव पहुंचा तो परिवार और गांव के लोग भड़क गए. ग्रामीणों का कहना है कि ताहिर को जिस दिन घटना में शामिल होना बताया जा रहा है, उस दिन वह क्षेत्र में ही नहीं था. पुलिस ने गांव के दो लोगों की मदद से मिलकर उनका नाम शामिल कर जेल भेज दिया.