बहराइच :नानपारा क्षेत्र में मंगलवार को सआदत इंटर कालेज की छात्राओं ने कोतवाली नानपारा पहुंचकर विद्यालय में तैनात शिक्षिका पर गंभीर आरोप लगाते हुए तहरीर दी. आरोप लगाया कि शिक्षिका ने अमर्यादित भाषा का प्रयोग कर एक छात्रा और उसकी मां का अपमान किया. शिक्षिका ने छात्रा को सूर्पणखा कह दिया. छात्राओं ने प्रदर्शन पर पुलिस से कार्रवाई की मांग की. पुलिस ने शिक्षिका के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
छात्रा की मां का भी किया अपमान :विद्यालय की इंटर की एक छात्रा ने बताया कि मंगलवार को वह स्कूल गई थी. इस दौरान वह पानी पीने के लिए जा रही थी, इस बीच स्कूल की शिक्षिका माहेनूरी नाज ने उसे रोक लिया. कहा कि 'तुम बर्तन मांजने वाली की लड़की हो, तुम्हारा मुंह सूर्पणखा जैसा है'. छात्रा ने इसका विरोध किया तो शिक्षिका ने धमकी देते हुए उसके कपड़े फाड़ दिए. उस वक्त विद्यालय की कई अन्य छात्र-छात्राएं भी मौजूद थीं. इस घटना के बाद छात्राओं ने विरोध जताना शुरू कर दिया. विद्यालय प्रशासन के रोकने के बावजूद वे कोतवाली पहुंच गईं. प्रभारी निरीक्षक हेमंत कुमार गौड़ ने बताया कि छात्रा की तहरीर प्राप्त हुई है. मुकदमा पंजीकृत करते हुए जांच की जा रही है.