उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

शिक्षिका ने छात्रा पर कसा तंज, कहा- तुम्हारा मुंह सूर्पणखा जैसा है, छात्रा ने दर्ज कराया मुकदमा - बहराइच में शिक्षिका ने किया छात्रा का अपमान

बहराइच में एक छात्रा को शिक्षिका ने सूर्पणखा (Teacher told Surpanakha to girl student) कह दिया. इससे छात्राएं शिक्षिका के विरोध में खड़ी हो गईं. उन्होंने कोतवाली पहुंचकर शिक्षिका के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Teacher told Surpanakha to girl student
Teacher told Surpanakha to girl student

By

Published : Aug 8, 2023, 10:34 PM IST

बहराइच :नानपारा क्षेत्र में मंगलवार को सआदत इंटर कालेज की छात्राओं ने कोतवाली नानपारा पहुंचकर विद्यालय में तैनात शिक्षिका पर गंभीर आरोप लगाते हुए तहरीर दी. आरोप लगाया कि शिक्षिका ने अमर्यादित भाषा का प्रयोग कर एक छात्रा और उसकी मां का अपमान किया. शिक्षिका ने छात्रा को सूर्पणखा कह दिया. छात्राओं ने प्रदर्शन पर पुलिस से कार्रवाई की मांग की. पुलिस ने शिक्षिका के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

छात्रा की मां का भी किया अपमान :विद्यालय की इंटर की एक छात्रा ने बताया कि मंगलवार को वह स्कूल गई थी. इस दौरान वह पानी पीने के लिए जा रही थी, इस बीच स्कूल की शिक्षिका माहेनूरी नाज ने उसे रोक लिया. कहा कि 'तुम बर्तन मांजने वाली की लड़की हो, तुम्हारा मुंह सूर्पणखा जैसा है'. छात्रा ने इसका विरोध किया तो शिक्षिका ने धमकी देते हुए उसके कपड़े फाड़ दिए. उस वक्त विद्यालय की कई अन्य छात्र-छात्राएं भी मौजूद थीं. इस घटना के बाद छात्राओं ने विरोध जताना शुरू कर दिया. विद्यालय प्रशासन के रोकने के बावजूद वे कोतवाली पहुंच गईं. प्रभारी निरीक्षक हेमंत कुमार गौड़ ने बताया कि छात्रा की तहरीर प्राप्त हुई है. मुकदमा पंजीकृत करते हुए जांच की जा रही है.

शिक्षिका की हरकतों से शिक्षक भी परेशान : इंटर कालेज के प्रधानाचार्य अरविंद कुमार मिश्रा ने बताया कि इससे पहले भी कई बार घटनाएं हो चुकी हैं. शिक्षिका ने विद्यालय में तैनात सभी वरिष्ठ शिक्षकों पर आरोप लगाए थे. पुलिस की जांच में आरोप मिथ्या साबित हुए. विगत वर्ष जुलाई में शिक्षिका से परेशान होकर शिक्षकों ने जिलाधिकारी व जिला विद्यालय निरीक्षक से शिकायत की थी. शिक्षिका के तबादले की मांग भी की थी, लेकिन उस पर कोई कार्रवाई नहीं की गई.

यह भी पढ़ें :बहराइच में आग का गोला बनी स्कूटी, जलकर हुई खाक

पत्नी से बात करने के शक में दोस्त को बंधक बनाकर पीटा, प्राइवेट पार्ट पर किया हमला

ABOUT THE AUTHOR

...view details