बहराइच:जिले के मटेरा थाना क्षेत्र के पिपरहवा गांव में शुक्रवार रात को जमीन विवाद में आगजनी और तलवारबाजी के साथ जमकर मारपीट भी हुई. इसमें दो लोग घायल हुए हैं. वहीं, एक पक्ष ने पुलिस पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है.
मटेरा थाना क्षेत्र के ग्राम पिपरहवा गांव निवासी फरीद और गांव के पूर्व प्रधान फरमान के बीच जमीन विवाद चल रहा है. शुक्रवार शाम को इसके लिए फरीद थाने में तहरीर लेकर भी गया था. लेकिन, पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की. इससे पूर्व प्रधान फरमान के हौसले बढ़ गए. देर रात में पूर्व प्रधान फरमान अपने परिवार के साथ फरीद के घर जा धमका और उसके मकान में आग लगा दी.
इसके बाद फरीद के बेटे सरफराज पर तलवार से हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. एक अन्य भी हमले में घायल हुआ है. वहीं, आग लगने से पूरा मकान धू-धूकर जलने लगा. मकान में खड़ी बाइक भी जलकर राख हो गई. घटना की जानकारी होने पर थाने की पुलिस घटनास्तल पर पहुंची. जहां पुलिस ने देखा की मकान धू-धूकर जल रहा है. वहीं, परिवार के लोग पुलिस पर शिथिलता बरतने का आरोप लगा रहे हैं.