बहराइच:जनपद के फखरपुर पुलिस की बड़ी लापरवाही के कारण डेढ़ महीने से गायब महिला का कंकाल सोमवार को बरामद हुआ है. कंकाल और सिर गांव के पास एक गन्ने के खेत से बरामद हुआ. सबसे बड़ी बात यह है कि हत्या को लेकर गांव में पंचायत बुलाई गई थी. इस पंचायत में आरोपियों ने महिला की हत्या की बात को कबूल किया. कंकाल मिलने के बाद परिजनों ने महिला की मौत का कारण पुलिस की घोर लापरवाही बताया. पुलिस अधीक्षक प्रशांत वर्मा ने आज घटनास्थल का निरीक्षण भी किया था.
क्षेत्र के भिलोराकाजी के मजरा लोधनपुरवा निवासी पन्नू की शादी करीब 20 वर्ष पहले जलालपुर निवासी पूनम के साथ हुई थी. पूनम की तीन बेटियां और दो बेटे थे. पन्नू लखनऊ में रहकर मजदूरी कर रहा था. 22 अगस्त को पूनम गायब हो गई. पन्नू ने लखनऊ से आकर 23 अगस्त को दो लोगों को नामजद करते हुए थाने में तहरीर दी थी. लेकिन, पुलिस ने इस मामले में कोई सुनवाई नहीं की थी. उच्चाधिकारियों से शिकायत के बाद 27 अगस्त को पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की थी. इस मामले की विवेचना उप निरीक्षक शैलेन्द्र यादव करने लगे. मुकदमा दर्ज होने के हाद भी पीड़ित महीने भर चक्कर लगाता रहा. वह न्याय के लिए भटकता रहा. जब किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं हुई तो रविवार को गांव के लोगों ने गांव के बाहर पंचायत रखी.