उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बहराइच में गायब महिला का कंकाल बरामद, पंचायत में आरोपियों ने कबूली हत्या की बात

बहराइच में डेढ़ महीने से गायब महिला का कंकाल (skeleton of missing woman) बरामद हुआ. आज पंचायत में आरोपियों ने महिला की हत्या की बात कबूल की. परिजनों ने महिला की मौत का कारण पुलिस की घोर लापरवाही बताया.

Etv Bharat
गायब महिला के शरीर का कंकाल बरामद

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Oct 2, 2023, 10:28 PM IST

बहराइच:जनपद के फखरपुर पुलिस की बड़ी लापरवाही के कारण डेढ़ महीने से गायब महिला का कंकाल सोमवार को बरामद हुआ है. कंकाल और सिर गांव के पास एक गन्ने के खेत से बरामद हुआ. सबसे बड़ी बात यह है कि हत्या को लेकर गांव में पंचायत बुलाई गई थी. इस पंचायत में आरोपियों ने महिला की हत्या की बात को कबूल किया. कंकाल मिलने के बाद परिजनों ने महिला की मौत का कारण पुलिस की घोर लापरवाही बताया. पुलिस अधीक्षक प्रशांत वर्मा ने आज घटनास्थल का निरीक्षण भी किया था.

क्षेत्र के भिलोराकाजी के मजरा लोधनपुरवा निवासी पन्नू की शादी करीब 20 वर्ष पहले जलालपुर निवासी पूनम के साथ हुई थी. पूनम की तीन बेटियां और दो बेटे थे. पन्नू लखनऊ में रहकर मजदूरी कर रहा था. 22 अगस्त को पूनम गायब हो गई. पन्नू ने लखनऊ से आकर 23 अगस्त को दो लोगों को नामजद करते हुए थाने में तहरीर दी थी. लेकिन, पुलिस ने इस मामले में कोई सुनवाई नहीं की थी. उच्चाधिकारियों से शिकायत के बाद 27 अगस्त को पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की थी. इस मामले की विवेचना उप निरीक्षक शैलेन्द्र यादव करने लगे. मुकदमा दर्ज होने के हाद भी पीड़ित महीने भर चक्कर लगाता रहा. वह न्याय के लिए भटकता रहा. जब किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं हुई तो रविवार को गांव के लोगों ने गांव के बाहर पंचायत रखी.

इसे भी पढे़-इंस्पेक्टर की मां की हत्या करने के बाद बदमाश लूट ले गए आभूषण

पंचायत में आरोपियों को भी बुलाया गया था. पंचायत में शर्त रखी गई कि महिला की बरामदगी के बाद कोई कार्रवाई नहीं की जाएगी. इसके बाद पंचायत में ही आरोपियों ने हत्या की बात कबूल ली. साथ ही आरोपियों ने पूछताछ में शव को गन्ने में छुपाने की बात कही. इस मामले की सूचना पुलिस को दी गई. पुलिस ने आरोपियों की बताई हुई जगह पर तलाश की तो महिला के वस्त्र, कंकाल और सिर को बरामद किया गया.

मौके पर पहुंची फोरेंसक टीम ने कंकाल को कब्जे में लेकर जांच शुरू की. पुलिस अधीक्षक प्रशांत वर्मा ने घटनास्थल का निरीक्षण किया. थाना अध्यक्ष अनुज त्रिपाठी ने बताया कि मामले में दो लोगों पर पहले से मुकदमा दर्ज था. जांच चल रही थी. सोमवार को महिला का कंकाल बरामद हुआ. एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है. एक आरोपी फरार है, जिसकी तलाश की जा रही है.

यह भी पढे़-UP: शादी का दबाव बनाया तो प्रेमी ने सुपारी देकर करवा दी प्रेमिका की हत्या

ABOUT THE AUTHOR

...view details