उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

नमाज पढ़कर वापस जा रहे चाचा-भतीजे को टैंकर ने मारी टक्कर, दोनों की मौत - बहराइच में टैंकर की टक्कर

बहराइच में चाचा-भतीजे को एक टैंकर ने टक्कर मार दी. जिससे दोनों की मौत हो गई. पुलिस मामले में वैधानिक कार्रवाई कर रही है.

चाचा भतीजे को टैंकर ने मारी टक्कर
चाचा भतीजे को टैंकर ने मारी टक्कर

By

Published : Aug 18, 2023, 11:01 PM IST

बहराइच:जनपद में दुलारपुर टोल प्लाजा के पास शुक्रवार को नमाज पढ़कर वापस जा रहे दो लोगों को एक टैंकर ने टक्कर मार दी. इससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं, पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त टैंकर को कब्जे में ले लिया. हादसे के बाद चालक मौके से फरार हो गया. पुलिस उसकी तलाश कर रही है.

दरगाह थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत दुलारपुर के मजरा बगिया निवासी सद्दाम (35) पुत्र टेढ़े अपने भतीजे बलदेव (17) पुत्र गुल्ले के साथ शुक्रवार को नमाज पढ़ने के लिए दरगाह स्थित मस्जिद गए थे. नमाज पढ़ कर चाचा व भतीजे बाइक से वापस अपने गांव जा रहे थे. जब दोनों दुलारपुर टोल प्लाजा के पास पहुंचे तभी विपरीत दिशा से आ रहे टैंकर ने टक्कर मार दी. इससे हादसे में मौके पर ही चाचा-भतीजे की दर्दनाक मौत हो गई.

हादसे की जानकारी परिजनों को हुई मौके पर परिवार के साथ गांव के भी कई लोग रोते बिलखते घटना स्थल पर पहुंचे. आसपास के लोगों की सूचना पर पहुंची दरगाह पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. दुर्घटनाग्रस्त टैंकर को कब्जे में ले लिया. चालक फरार है जिसकी तलाश की जा रही है.

यह भी पढ़ें: गंगाजल लेने जा रहे कांवड़ियों की ट्रैक्टर-ट्राली में ट्रक ने मारी जोरदार टक्कर, 8 कांवड़िये घायल

यह भी पढ़ें: गलत साइड से जा रही स्कूली बस में ट्रक ने मारी टक्कर, 8 छात्र घायल

ABOUT THE AUTHOR

...view details