बहराइच :रायगंज इलाके के खैरीघाट गांव में तेंदुए ने सात साल की बच्ची पर हमला कर उसे मार डाला. वहीं कतर्नियाघाट इलाके के एक गांव में भी तेंदुए ने महिला पर हमला कर दिया. इससे महिला गंभीर रूप से घायल हो गई. उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जिले के कई इलाके में तेंदुआ सक्रिय है. इससे ग्रामीण दहशत में हैं.
घर के बाहर खेल रही थी बच्ची :एसओ खैरीघाट कमल शंकर चतुर्वेदी के अनुसार मोतीपुर थाना अंतर्गत राजापुर कला गांव निवासी अनीता पत्नी ननकऊ अपने भाई को राखी बांधने नानपारा रेंज के खैरीघाट गांव आई थीं. साथ में उनकी सात साल की बेटी प्रिंसी भी थी. शनिवार को प्रिंसी घर के सामने सड़क पर खेल रही थी. सड़क किनारे गन्ने का खेत है. दोपहर में गन्ने के खेत से तेंदुआ निकलकर आया. इसके बाद उसने बच्ची पर हमला कर दिया. हमले में बालिका की मौत हो गई. बच्चों ने शोर मचाकर परिजनों को इसकी जानकारी दी, ग्रामीण लाठी-डंडे लेकर दौड़ पड़े लेकिन तब तक तेंदुआ भाग चुका था.
इलाके में तेंदुए के कारण लोग दहशत में हैं. कतर्नियाघाट में महिला पर किया हमला :थानाध्यक्ष कमल शंकर चतुर्वेदी, रेंजर राशिद जमील और एसडीओ एके सिंह ने मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली. डीएफओ संजय शर्मा ने बताया कि तेंदुए के हमले में बालिका की मौत हुई है. परिजनों को आर्थिक सहायता दी जाएगी. उधर कतर्नियाघाट वन क्षेत्र के निशानगाड़ा रेंज अंतर्गत ग्राम पंचायत मटेही के नवीनपुरवा गांव में भी शनिवार की सुबह घर से खेत की ओर गई इंदू देवी (35) पत्नी राजू पर तेंदुए ने हमला कर दिया. चिल्लाने पर आसपास के लोग दौड़ पड़े. आवाज सुनकर तेंदुआ गन्ने के खेत में घुस गया. महिला के सिर और गले में गंभीर चोट आई. खून से लथपथ महिला को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र सुजौली ले जाया गया. यहां से सीएचसी मिहींपुरवा के लिए रेफर कर दिया गया. बाद में महिला को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया.
यह भी पढ़ें :बलरामपुर में तेंदुए ने ग्रामीणों पर किया हमला, 5 लोग घायल
पीलीभीत में तेंदुए के हमले से तीन लोग घायल, एक की हालत गंभीर