उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बैंक कर्मचारी बनकर ATM में पैसे डालने जा रहे कर्मियों के बैग से 7.50 लाख उड़ाए - थानाध्यक्ष हरेंद्र मिश्रा

बहराइच में एटीम कर्मी की बैग से लाखों रुपये लेकर चोर फरार हो गए. एसपी ने खुलासे के लिए टीम गठित की है. चोरों ने नोट जांचने के बहाने इस घटना को अंजाम दिया है.

Etv Bharat
एटीएम कर्मी के बैग से 7.50 लाख की लूट

By

Published : Jul 12, 2023, 8:05 PM IST

एटीएम कर्मी के बैग से 7.50 लाख की लूट

बहराइच: दरगाह इलाके के अग्रसेन चौक के पास टप्पेबाजों ने बुधवार को एटीएम में पैसा डालने जा रहे कर्मचारी से 7.50 लाख लेकर फरार हो गए. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस महकमें में हड़कंप मच गया. जानकारी मिलते ही एसपी ने घटनास्थल का जायजा लिया. खुलासे के लिए पुलिस की चार टीमों का गठन किया गया है. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.

श्रावस्ती जिले के पचदेवरी माफी गांव निवासी राम दयाल और गिलौला निवासी अनिल कुमार मिश्रा इंडिया वन एटीएम में पैसा डालने का काम करते हैं. बहराइच शहर में इस बैंक की सात एटीएम संचालित है. जिसमें दोनों प्रतिदिन पैसा डालने का काम करते हैं. बुधवार को एटीएम में रुपये लगाने के लिए सभी ने एसबीआई बैंक से 38 लाख रुपये निकालकर अपने बैग में रख दिए. इसके बाद सभी बाइक से एटीएम के लिए रवाना हुए. कोतवाली नगर के चांदपुरा समेत पांच एटीएम में वे पैसा डाल चुके थे. पैसा डालने के बाद बाइक से वह दरगाह इलाके के अग्रसेन चौक के पास दोपहर में पहुंचे. आरोप है कि इसी दौरान दो बाइक पर पांच लोग मौके पर पहुंचे. खुद को बैंक के कर्मचारी बताकर उन्होंने दोनों को रोका.

इसे भी पढ़े-600 करोड़ की ड्रग तस्करी के आरोपी नाइजीरियाई नागरिक को ढूंढ रही यूपी पुलिस, पत्नी की याचिका खारिज

क्षेत्र में लूट होने की बात कहते हुए नकदी की जांच करने की बात की. इसके बाद बैग से 7.50 लाख रुपये की नकदी लेकर आरोपी फरार हो गए. घटना की जानकारी एटीम कर्मियों ने पुलिस को दी. दरगाह थानाध्यक्ष हरेंद्र मिश्रा ने मामले की जानकारी तत्काल एसपी को दी. घटनास्थल पर एसपी, सीओ राजीव सिसोदिया,स्वाट टीम प्रभारी राजकुमार पांडेय, दरगाह एसओ मौके पर पहुंचे और घटना की जांच की. इस मामले में एसपी ने बताया कि अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. जल्द ही घटना का राजफाश किया जाएगा.

यह भी पढ़े-एक दूसरे को बचाने के चक्कर में तीन बहनें तालाब में डूबीं, 2 की मौत

ABOUT THE AUTHOR

...view details