बहराइच: दरगाह इलाके के अग्रसेन चौक के पास टप्पेबाजों ने बुधवार को एटीएम में पैसा डालने जा रहे कर्मचारी से 7.50 लाख लेकर फरार हो गए. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस महकमें में हड़कंप मच गया. जानकारी मिलते ही एसपी ने घटनास्थल का जायजा लिया. खुलासे के लिए पुलिस की चार टीमों का गठन किया गया है. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.
श्रावस्ती जिले के पचदेवरी माफी गांव निवासी राम दयाल और गिलौला निवासी अनिल कुमार मिश्रा इंडिया वन एटीएम में पैसा डालने का काम करते हैं. बहराइच शहर में इस बैंक की सात एटीएम संचालित है. जिसमें दोनों प्रतिदिन पैसा डालने का काम करते हैं. बुधवार को एटीएम में रुपये लगाने के लिए सभी ने एसबीआई बैंक से 38 लाख रुपये निकालकर अपने बैग में रख दिए. इसके बाद सभी बाइक से एटीएम के लिए रवाना हुए. कोतवाली नगर के चांदपुरा समेत पांच एटीएम में वे पैसा डाल चुके थे. पैसा डालने के बाद बाइक से वह दरगाह इलाके के अग्रसेन चौक के पास दोपहर में पहुंचे. आरोप है कि इसी दौरान दो बाइक पर पांच लोग मौके पर पहुंचे. खुद को बैंक के कर्मचारी बताकर उन्होंने दोनों को रोका.