बहराइच :नगर कोतवाली इलाके के मोहल्ला काजीपुरा में एक परिवार रात में कमरे में अंगीठी जलाकर सो गया. इससे छह महीने की एक बच्ची की मौत हो गई, जबकि चार लोग बेहोश हो गए. उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना गुरुवार रात की है. बच्ची की मौत के बाद परिवार के लोगों का रो-रोकर बुरा हाल है.
घर में हलचल न होने पर पड़ोसियों ने किया फोन :काजीपुरा निवासी 32 वर्षीय हारिश पुत्र मुन्ना की इलेक्ट्रॉनिक की दुकान है. गुरुवार रात हारिश, उनकी 30 वर्षीय पत्नी सिमरन, 5 वर्षीय बेटा जैनब, 3 वर्षीय हस्सान खाना खाने के बाद सो गए, जबकि छह माह की बेटी कुलसुम को मां ने अपने पास सुलाया था. गलन व शीत लहरी के मद्देनजर हारिश ने कमरा बंदकर अंगीठी जला दिया था. इसके बाद सभी सो गए. शुक्रवार की सुबह हारिश की दुकान जब तय समय पर नहीं खुली और कोई हलचल न दिखाई देने पर पड़ोसियों को अनहोनी की आशंका होने लगी. किसी ने हारिश के भाई दानिश को मोबाइल से जानकारी दी तो वह दौड़कर आया. काफी आवाज के बाद जब घर का दरवाजा नहीं खुला तो उसने पड़ोस से सीढ़ी मंगाई. इसके बाद छत के रास्ते अंदर पहुंचा. उसने कमरे का दरवाजा खोला जिसमें हारिश व उसका परिवार बेहोश पड़ा था, जबकि छह माह की बच्ची कुलसुम की मौत हो चुकी थी.