बहराइच:जिले में प्रेमी और प्रेमिका ने अपने-अपने घर में आत्महत्या कर ली. दोनों की लाश देख परिजनों में कोहराम मच गया. आत्महत्या करने वाला युवक डी-फार्मा का छात्र बताया जा रहा है. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
पुलिस के मुताबिक कौड़हा गांव निवासी डी फार्मा के छात्र मोहित वर्मा (22) का प्रेम प्रसंग पड़ोस में रहने वाली 25 वर्षीय विवाहिता युवती से चल रहा था. जिसकी जानकारी विवाहिता के ससुराल के लोगों को भी हो गई थी. मंगलवार रात मोहित और विवाहिता के प्रेम संबंधों को लेकर बारे में युवती के परिवार के लोगों में विवाद हुआ था. बताया जा रहा कहासुनी में विवाहिता की उसकी जेठानी और जेठ से हाथापाई भी हुई थी. जिससे देर रात तक घर में विवाद की स्थिति बनी रही.
आस-पड़ोस के लोगों को भी घर में हो रहे विवाद की आवाज सुनाई पड़ी रही थी. इस दौरान लोगों ने यह भी सुना कि विवाहिता की जेठानी विवाहिता के प्रेम संबंधों का उलाहना देते हुए तेज आवाज में बात कर रही थी. विवाद और जेठानी की उलाहना से क्षुब्ध विवाहिता ने अपना कमरा बंद कर लिया. परिवार के लोगों ने समझा कि विवाद हुआ है जिसके चलते गुस्सा है. लेकिन, विवाहिता ने बंद कमरे में आत्महत्या कर ली. सुबह परिजनों ने कमरे में शव को देखा तो कोहराम मच गया. महिला अपने पीछे डेढ़ साल का बेटा छोड़ गई है.