उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

Bahraich News: घर पहुंची मां को नहीं मिले बच्चे, काफी खोजबीन के बाद तालाब में मिला 3 शव - नगर पालिक अध्यक्ष अब्दुल मोहिद

बहराइच में 3 बच्चों की तालाब में डूबकर मौत हो गई. पुलिस ने स्थानीय गोताखोरों की सहायता से तालाब में तीनों के शव बरामद किया. एक साथ तीन बच्चों की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया.

Three children died in Lachapana pond
Three children died in Lachapana pond

By

Published : Aug 1, 2023, 10:07 PM IST


बहराइच:जनपद के नानपारा कोतवाली इलाके से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. मोहल्ले के एक तालाब में डूबने से 3 मासूम बच्चों की मौत हो गई. 3 बच्चों की एक साथ मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया. सूचना पर पहुंची पुलिस से परिजनों ने शव का पोस्टमर्टम कराने से इनकार कर दिया.

बच्चों की मौते के बाद रोते परिजन.

नानपारा कोतवाली क्षेत्र के कहारन टोला मोहल्ला निवासी युवती कांची और मोनी अपनी-अपनी मंगलवार को बकरियां चराने बाग की तरफ गई थी. मां को जाते देख उनके बच्चे अमित (6) और बादल (8) भी उनके पीछे चल पड़े. इसके साथ ही पड़ोस के रहने वाला एक और बच्चा मुबारक भी उनके साथ चल पड़ा. दोपहर में गर्मी अधिक होने की वजह से तीनों बच्चे कब्रिस्तान स्थित लछपना तालाब में नहाने लगे. देखते ही देखते तीनों मासूम बच्चे तालाब के गहरे पानी में डूब गए. तीनों मासूमों के डूबने की जानकारी परिजनों को नहीं हुई. शाम को बकरियों को लेकर कांची और मोनी अपने-अपने घर पहुंची. बच्चों को न देखने पर आवाज लगाई. काफी देर तक बच्चों के न दिखने पर परिजनों ने किसी अनहोनी की अशंका के बीच मामले की जानकारी पुलिस को दी. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई.

गोताखोरों ने तालाब में सर्च अभियान चलाकर निकाला शव.

पुलिस ने ग्रामीणों और परिजनों के साथ बच्चों की तलाश शुरू कर दी. बच्चों के तालाब की तरफ जाने की बात पर पुलिस परिजनों के साथ तालाब के किनारे पहुंची. जहां गोताखोरों की मदद से तालाब में बच्चों की तलाश शुरू हो गई. काफी तलाश के बाद गोताखोरों ने तालाब से तीनों बच्चों के शव बरामद कर लिया. बच्चों के शव मिलने पर परिजनों में कोहराम मच गया. बच्चों के तालाब में डूबकर मौत की सूचना पर नगर पालिक अध्यक्ष अब्दुल मोहिद मौके पर पहुंच गए. उन्होंने लेखपाल बृज बहादुर जयसवाल के माध्यम से परिजनों की हर संभव मदद करने का आश्वास दिया.

दोपहर में बच्चे तालाब में गए थे नहाने.



यह भी पढ़ें- उत्तर प्रदेश के 20 जिलों में सूखे की आशंका से सहमे किसान, नौ जिलों में औसत से ज्यादा बारिश

यह भी पढ़ें- Watch Video : मुहर्रम के जुलूस के दौरान युवकों ने पाकिस्तान के समर्थन में लगाए नारे, 33 गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details