बहराइच : जनपद में नकली नोटों का कारोबार थम नहीं रहा है. कोतवाली देहात क्षेत्र में नकली नोटों के साथ अभियुक्त गिरफ्तार भी हो रहे हैं. अब जनपद के डीहा गांव से एसओजी और पुलिस टीम ने 38 हजार के नकली नोट बरामद किए हैं. साथ ही पुलिस ने बरामद नोट और बाइक को सीज कर दिया है जबकि नकली नोट बनाने वाले अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है फरार एक अन्य अभियुक्त की तलाश पुलिस ने शुरू कर दी है.
अपर पुलिस अधीक्षक नगर कुंवर ज्ञानंजय सिंह ने बताया कि गोंडा मार्ग पर स्थित डीहा गांव में एक नकली नोटों के सौदागर के होने की जानकारी कोतवाली देहात के प्रभारी निरीक्षक शमशेर बहादुर सिंह को मिली थी. एसओजी प्रभारी राजकुमार पांडेय, उप निरीक्षक अनिल कुमार, यतींद्र सिंह, करुणेंश शुक्ला समेत अन्य की टीम शुक्रवार रात को गांव पहुंची. पुलिस टीम ने गांव के बाहर से बाइक सवार रिजवान उर्फ राजा को पकड़ा. उसके पास से 38,700 रुपए नकली भारतीय मुद्रा बरामद हुई.
बहराइच में नकली नोट छापने का आरोपी गिरफ्तार
बहराइच में नकली नोट छापने का आरोपी गिरफ्तार किया गया है. एक फरार आरोपी की पुलिस तलाश कर रही है.
कुंवर ज्ञानंजय सिंह ने बताया कि एक आरोपी बब्बन सिंह पुत्र दलजीत सिंह भयापुरवा नेवादा थाना रामगांव का रहने वाला है जो अभी फरार है. पुलिस उसकी तलाश कर रही है. युवक पहले भी चोरी के प्रकरण में जेल जा चुका है. उसका अपराधिक इतिहास है. उन्होंने कहा कि जल्द ही इस पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा. पता किया जाएगा कि आखिर इस पूरे मामले का मास्टरमाइंड कौन है और कितने लोग इस गैंग में शामिल हैं.
ये भी पढे़ंः चाकूबाज प्रेमिका ने प्रेमी से पूछा प्यार करते हो, हां सुनते ही चाकू लेकर टूट पड़ी