उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बहराइच: ट्रिपल हत्याकांड में पांच को उम्रकैद, बीजेपी विधायक सहित चार दोषमुक्त - बहराइच

यूपी के बहराइच में जिला सत्र न्यायालय ने पांच लोगों को उम्रकैद की सजा सुनाई है. वहीं भाजपा विधायक समेत चार को दोषमुक्त कर दिया गया. बता दें कि प्रधानी चुनाव की रंजिश में 1995 में तीन लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी.

जिला सत्र न्यायालय ने सुनाया फैसला

By

Published : Sep 8, 2019, 5:24 AM IST

बहराइच: जिले के हरदी थाना क्षेत्र में हुए तिहरे हत्याकांड में शनिवार को प्रथम अपर सत्र न्यायाधीश ने पांच को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है. जबकि भाजपा विधायक सुरेश्वर सिंह सहित चार लोगों को बरी कर दिया गया. प्रधानी चुनाव की रंजिश को लेकर 1995 में तीन लोगों की उस समय गोली मारकर हत्या कर दी गई, जब वह भूमि का बैनामा कराकर घर वापस लौट रहे थे.

ट्रिपल हत्याकांड में जिला सत्र न्यायालय ने सुनाया फैसला.
इसे भी पढ़ें-बहराइच: कम राशन बांटने का किया विरोध, कोटेदार ने उतारा मौत के घाट

क्या है पूरा मामला

  • हरदी थाना क्षेत्र के पसियन पुरवा में 26 जून 1995 को चुनावी रंजिश को लेकर 3 लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी गई.
  • मामले में 11 लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कराया गया.
  • नामजद लोगों में 2 की मौत हो चुकी है.
  • शनिवार को जिले के अपर सत्र न्यायाधीश सुशील कुमार ने पांच लोगों को दोषी करार देते हुए उम्रकैद की सजा सुनाई.
  • मामले में बृजलाल मिश्रा, महाराज दीन मिश्रा, बृजेश्वर सिंह धीरू, राजू भुजवा और कौशल किशोर डिप्टी को उम्र कैद की सजा हुई है.
  • महसी विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक सुरेश्वर सिंह, अवधेश सिंह, कौशल सिंह और राधा मोहन सिंह को दोष मुक्त करते हुए बरी कर दिया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details