बहराइच:जिले के देहात कोतवाली क्षेत्र में स्थित चौखड़िया गांव में उस समय हड़कंप मच गया जब गांव की ही एक 14 वर्षीय किशोरी और 22 वर्षीय युवक का शव पेड़ से लटकता मिला. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची पुलिस ने पूछताछ के बाद प्रेम-प्रसंग के चलते आत्महत्या किए जाने के बाद बता रही है. वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच में जुट गई है.
बहराइच: पेड़ से लटकता मिला युवक-युवती का शव, जांच जारी - couples dead body found
उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में युवक और युवती का पेड़ से लटकता शव मिला है. गांव वालों का कहना है कि प्रेम-प्रसंग में युवक और युवती ने आत्महत्या कर ली है. वहीं पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
किशोर और किशोरी का मिला शव
पुलिस का कहना है कि थाना कोतवाली देहात के ग्राम चौखड़िया निवासी 14 वर्षीय किशोरी और 22 वर्षीय युवक का शव अलग-अलग पेड़ पर लटका हुआ शव मिला है. ग्रामीणों की सूचना पर थाना कोतवाली देहात की पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों शवों को कब्जे में ले लिया. वहीं पूछताछ के बाद दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
पुलिस क्षेत्राधिकारी ने दी जानकारी
पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर टीएन दूबे ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला प्रेम प्रसंग का बताया जा रहा है. फिलहाल पुलिस और युवक के परिजनों से बातचीत कर घटना की तह तक पहुंचने का प्रयास किया जा रहा है. साथ ही गांव के अन्य लोगों से भी जानकारी ली जा रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मामले का पता चलेगा.