उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

नौ पंचायतों की मतगणना कल, प्रशासन मुस्तैद - बहराइच में पंचायत चुनाव

उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में नौ ग्राम पंचायतों में रविवार को मतदान हुआ था. मंगलवार को यहां मतगणना होगी.

बहराइच
बहराइच

By

Published : May 10, 2021, 9:42 PM IST

बहराइच: जिले में नौ ग्राम पंचायतों को चुनाव की मतगणना मंगलवार को होनी है. इसके लिए प्रशासन मुस्तैद है. मतगणना के लिए 25 टीमें लगाई गई हैं.

प्रत्याशियों की हुई थी मौत
प्रदेश में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की तारीख आने के बाद सभी जिलों के पंचायत क्षेत्रों में चुनाव संपन्न कराया गया था. इसके परिणाम भी आ चुके हैं लेकिन बहराइच जिले की नौ ग्राम पंचायतों में प्रत्याशियों की आकस्मिक मृत्यु होने के बाद चुनाव रद्द कर दिया गया था. जिले के ऐसी ग्राम पंचायतों में दोबारा चुनाव संपन्न कराया जा चुका है. इसकी मतगणना मंगलवार को सुबह आठ बजे ब्लाॅक मुख्यालयों पर शुरू होकर शाम तक चलेगी. मतगणना को लेकर सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए हैं. मतगणना के लिए कुल 25 टीमें लगाई गई हैं. प्रत्येक टीम में पांच-पांच सदस्य शामिल हैं. मतगणना की वीडियोग्राफी भी कराई जाएगी.

इसे भी पढ़ेंः देश के इन राज्यों में लगा संपूर्ण लॉकडाउन, लगीं ये पाबंदियां

आठ प्रत्याशियों की हुई थी मौत
जिले में आठ ग्राम पंचायतों में प्रधान पद के प्रत्याशियों की मौत व महसी में एक बूथ पर मतपत्र गलत चले जाने की रिपोर्ट पर राज्य निर्वाचन आयोग ने चुनाव दोबारा कराने की तिथि तय की थी. शिवपुर ब्लॉक के बरदहाकला, विशेश्वरगंज के बसनेरा एवं पुरैना, कैसरगंज के परसेंडी, मिहींपुरवा के मोतीपुर एवं पुरैना रघुनाथपुर, फखरपुर के ढखेरवा, चित्तौरा के बरई बिलासा, महसी के बकैना में रविवार को वोट डाले गए थे. मतगणना के लिए शिवपुर में चार, मिहींपुरवा में सात, विश्वेशरगंज में छह, कैसरगंज में तीन, फखरपुर एवं चित्तौरा में दो-दो एवं महसी में एक टीम लगाई गई है. इस दौरान कोरोना संक्रमण को देखते हुए कोरोना प्रोटोकॉल का पालन किया जाएगा. जिला निर्वचन अधिकारी शंभु कुमार ने सोमवार को मतगणना की तैयारियों की समीक्षा की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details