बहराइच: ठंड और कोहरे को देखते हुए सरकार और संस्थाओं द्वारा लगातार जरूरतमंदों को कंबल वितरित किए जा रहे हैं. जिले में गुरुवार को मोहल्ला ब्राह्मणीपुरा के शखैय्यापुरा में कम्बल वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सदर विधायक अनुपमा जायसवाल उपस्थित रहीं.
जारी है ठंड का कहर, जरुरतमंदों को बांटे गए कंबल - bahraich news
बहराइच में गुरुवार को कंबल वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस दौरान जरूरतमंदों को कंबल वितरित किया गया. कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि सदर विधायक अनुपमा जायसवाल के साथ अन्य लोग उपस्थित रहे.
ठंड से गरीबों को राहत देने के लिए गुरुवार को ब्राह्मणीपुरा-शखैय्यापुरा के जैन अतिथि भवन में कंबल वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर नगर विधायक अनुपमा जायसवाल मौजूद थीं. कंबल वितरण समारोह में बड़ी संख्या में महिलाएं एवं पुरुष मौजूद रहे. कार्यक्रम का आयोजन सभासद साधना जैन और सभासद प्रतिनिधि वैभव जैन ने किया था.
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए अनुपमा जायसवाल ने कहा कि ऐसे कार्यों में लोगों को बढ़कर मदद करनी चाहिए. कार्यक्रम में जैन समाज के अध्यक्ष अजय जैन, उपाध्यक्ष पीयूष जैन, सुधीर जैन, संजीव जैन, भाजपा जिला उपाध्यक्ष जय प्रकाश शर्मा, भाजपा जिला मंत्री डिंपल जैन, नगर महामंत्री अजय, नगर मंत्री अमित श्रीवास्तव एवं शिवांकर शुक्ला उपस्थित रहे.