उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बहराइच: सरकारी राशन के गोदाम में भ्रष्टाचार, कोटेदारों ने डीएम से की शिकायत

यूपी के बहराइच में सरकारी राशन के गोदाम पर धांधलेबाजी हो रही है. इस बात की शिकायत कोटेदारों ने डीएम शंभु कुमार से की. कोटेदारों ने भ्रष्टाचार पर रोक लगाने की मांग की है.

बहराइच समाचार.
कोटेदारों नेडीएम से की शिकायत

By

Published : May 10, 2020, 1:55 PM IST

बहराइच: जनपद के फखरपुर सरकारी राशन के गोदाम पर भ्रष्टाचार का खेल खुलेआम चल रहा है. कोटेदारों ने गोदाम कर्मचारियों पर घटतौली का आरोप लगाते हुए अवैध वसूली की भी शिकायत की है. कोटेदारों ने जिलाधिकारी से इस तरह के भ्रष्टाचार पर रोक लगाने की मांग की है.

बता दें कि सार्वजनिक वितरण प्रणाली गरीबों का पेट भरने के लिए शुरू की गई है, लेकिन यह प्रणाली भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ती जा रही है. कोटेदारों का आरोप है कि गरीबों को वितरण के लिये गोदाम से मिलने वाली राशन की बोरियों में 51 किलो की जगह 42 और 44 किलो ही राशन होता है. 6 से 8 किलो गेहूं और चावल कम होने से लाभर्थियों तक पहुंचने के पहले प्रति यूनिट पर एक किलो राशन कम हो जाता है.

इस मामले की शिकायत लेकर फखरपुर ब्लॉक के कोटेदारों ने जिलाधिकारी समेत अन्य उच्च अधिकारियों से की. कोटेदारों ने पत्र में बताया कि होम स्टेप डिलीवरी ठेकेदारों द्वारा की जाती है. गोदाम कर्मचारियों के द्वारा दस रुपया प्रति कुंतल लोडिंग एवं अनलोडिंग पल्लेदारी और तौल के नाम 200 रुपया सख्ती से वसूला जाता है. पूछने पर कोटेदारों से अभद्रता और बदसलूकी की जाती है.

फखरपुर क्षेत्र के कोटेदार लल्लन, अमरेश पांडेय, कृष्ण मुरारी तिर्पाठी सुपनी, अमरीश शुक्ला हैबत पुर, संजीव सहित दर्जनों कोटेदारों ने जिलाधिकारी से की शिकायत है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details