बहराइच:जिले में दो संदिग्ध कोरोना रोगियों की रिपोर्ट निगेटिव आने से प्रशासन ने राहत की सांस ली है. हालांकि अभी एक संदिग्ध की रिपोर्ट आनी बाकी है. कोरोना वायरस के तीन संदिग्ध रोगियों को उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज के कोरोना आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया था. जिनके नमूने जांच के लिए भेजे गए थे. जिनमें दो नमूने नेगेटिव मिले हैं.
बहराइच: कोरोना के दो संदिग्ध मरीजों के सैंपल जांच में आये निगेटिव, प्रशासन ने ली राहत की सांस - बहराइच में कोरोना वायरस को लेकर अलर्ट
बहराइच जिले में दो संदिग्ध कोरोना मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव आने से प्रशासन ने राहत की सांस ली है. इसी के साथ जिला प्रशासन शासन द्वारा निर्धारित सभी नियमों को लेकर लोगों को जागरूक कर रहा है.
दो कोरोना रोगियों के सैंपल मिले निगेटिव
उन्होंने बताया कि किसी भी स्तर पर किसी तरह की कोई गुंजाइश नहीं छोड़ी गई है. हर किसी को अलर्ट कर दिया गया है. साथ ही उन्होंने पीएम मोदी की अपील के संबंध में कहा कि प्रधानमंत्री जी ने रविवार को जनता कर्फ्यू की अपील की है. सभी नागरिकों से अपील है कि वह अपने घरों में रहे अनावश्यक घर से बाहर ना निकले. हम घरों में रहकर कोरोना के खतरे को टाल सकते हैं.