उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बहराइच में ग्रामीणों ने किया कोरोना वॉरियर्स को सम्मानित - कोरोना वायरस

यूपी के बहराइच में ग्रामीणों ने कोरोना वॉरियर्स को सम्मानित किया. ग्रामीणों ने कोरोना वॉरियर्स को तिलक लगाकर, माला पहनाकर व फूल बरसाकर उन्हें धन्यवाद ज्ञापित किया गया.

bahraich news
कोरोना वॉरियर्स का सम्मान

By

Published : May 21, 2020, 11:33 PM IST

बहराइचः जिले के बौंडी थाना क्षेत्र के कौड़हा ग्राम पंचायत के मजरा केलागांव में ग्रामीणों ने कोरोना वॉरियर्स को सम्मानित किया. कोरोना वायरस से निपटने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले समस्त कोरोना वॉरियर्स को तिलक लगाकर, माला पहनाकर व फूल बरसा कर उन्हें धन्यवाद ज्ञापित किया गया.

समाजसेवी डॉ. जितेंद्र सिंह, डॉ. सत्येंद्र सिंह व आराधना सिंह जिलाध्यक्ष महिला मोर्चा जनसत्ता दल लोकतांत्रिक पार्टी ने सभी कोरोना वॉरियर्स का आभार व्यक्त किया. समाजसेवी डॉ. जितेंद्र सिंह ने कहा कि केला गांव में एक महिला की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. इसके बाद गांव को हॉटस्पॉट जोन में सम्मिलित कर दिया गया था. समस्त स्वास्थ्यकर्मियों, राजस्वकर्मियों व सफाईकर्मियों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.

समाजसेवी डॉ. जितेंद्र सिंह ने कहा कि डीएम बहराइच शंभू कुमार, एसपी डॉ. विपिन मिश्रा, सीडीओ अरविंद चौहान समेत तहसील व जिला स्तरीय प्रशासनिक अधिकारियों ने भी समय-समय पर गांव का निरीक्षण कर उचित मॉनिटरिंग की. इसके लिए पूरा गांव प्रशासनिक अधिकारियों का आभारी रहेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details