बहराइच:जिले के नगर पंचायत जरवल के लोगों को राष्ट्रीय मानवाधिकार सुरक्षा परिषद ने सम्मानित किया है. परिषद ने कोरोना जैसी महामारी में अपनी जान को जोखिम में डालकर लोगों की मदद करने को लेकर सम्मानित किया है. इस कार्यक्रम का आयोजन जनपद के जरवल कस्बे के नेहरु पार्क स्टेडियम में किया गया. कार्यक्रम को राष्ट्रीय अध्यक्ष सुबोध श्रीवास्तव ने आयोजित किया.
इस अवसर पर भारतीय किसान यूनियन (जनशक्ति) के युवा प्रदेश महासचिव रजीउद्दीन बच्छन को जरवल नगर पंचायत चेयरमैन प्रतिनिधि इंतजार अहमद को राष्ट्रीय मानवाधिकार सुरक्षा परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुबोध श्रीवास्तव ने माला पहनाकर स्वागत किया.