उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बहराइच: कोरोना जांच के लिए भेजे गए 486 सैंपल में से 353 निगेटिव

यूपी के बहराइच जिले में शुक्रवार को 486 लोगों के सैंपल कोरोना की जांच के लिए लखनऊ भेजे गए थे, जिनमें से 353 के सैंपल के परिणाम निगेटिव आए हैं.

353 रिपोर्ट आई कोरोना निगेटिव
353 रिपोर्ट आई कोरोना निगेटिव

By

Published : Apr 28, 2020, 1:26 PM IST

बहराइच: जनपद में कोरोना के विरुद्ध जंग जारी है. जिले में 8 कोरोना पॉजिटिव केस सामने आने के बाद प्रशासन ने कोरोना से बचाव के लिए ठोस रणनीति पर अमल शुरू कर दिया है. जिले में शुक्रवार को 486 व्यक्तियों के सैंपल कोरोना की जांच के लिए लखनऊ भेजे गए थे, जिनमें से 353 के सैंपल के परिणाम निगेटिव आए हैं. 19 व्यक्तियों के सैंपल के परिणाम इंडिटरमिनेट (अनिश्चित) आए हैं.

220 लोगों का 28 दिन का होम क्वॉरेंटाइन हुआ पूरा
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुरेश सिंह ने बताया कि विदेश यात्रा से लौटे 220 व्यक्तियों का 28 दिन का होम क्वॉरेंटाइन पूरा हो गया है. वहीं जिले में फैसिलिटी क्वॉरेंटाइन में शुक्रवार तक 328 व्यक्तियों को रखा गया था, इनमें से 198 व्यक्तियों को डिस्चार्ज कर दिया गया है, जबकि 130 लोग अभी होम क्वॉरेंटाइन में हैं.

353 लोगों के सैंपल आए निगेटिव
सीएमओ ने बताया कि कोरोना की जांच के लिए 486 लोगों के सैंपल केजीएमयू और आरएमएलआईएमएस लखनऊ भेजे गए थे, जिनमें से 353 के सैंपल के परिणाम निगेटिव प्राप्त हुए हैं. जबकि 106 व्यक्तियों के सैंपल की रिपोर्ट आना अभी बाकी है. उन्होंने बताया कि 19 लोगों के सैंपल के परिणाम इनडिटरमिनेट (अनिर्धारित) प्राप्त हुए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details