उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बहराइच: एक और कोरोना संदिग्ध रोगी कोरोना आइसोलेशन वार्ड में भर्ती

यूपी के बहराइच जिलें में कोरोना वायरस का एक और संदिग्ध मरीज मिला है. जिले उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया है.

By

Published : Mar 21, 2020, 5:49 AM IST

एक और कोरोना संदिग्ध रोगी भर्ती
एक और कोरोना संदिग्ध रोगी भर्ती

बहराइच:नेपाल सीमावर्ती जनपद बहराइच में एक और संदिग्ध कोरोना रोगी मिला है, जिसे उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती किया गया है. अब तक कोरोना के तीन संदिग्धों को उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज के कोरोना आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया है.

एक और कोरोना संदिग्ध रोगी भर्ती

तीन कोरोना संदिग्ध से मचा हड़कंप
जिले में कोरोना के तीन संदिग्ध मिलने से जनपद में हड़कंप मच गया है. तीनों संदिग्ध मरिजों को मेडिकल कॉलेज के कोरोना वार्ड में भर्ती कराया गया है. उनका परीक्षण कराया जा रहा है. डॉक्टरों की टीम उनके उपचार में लगी है. उनके खून के नमूने जांच के लिए लखनऊ भेज दिए गए है. इसके अलावा जिले में विदेशों से आए 61 लोग की स्वास्थ विभाग की निगरानी में हैं. इन लोगों को उनके घर पर ही क्वारंटाइन किया गया है.स्वास्थ विभाग 28 दिनों तक इन सभी की निगरानी करेगा.

ये भी पढ़ें: बहराइच: कोरोना वायरस के संदिग्ध को देखकर अस्पताल में हड़कंप

आज एक और कोरोना रोगी के संदिग्ध को भर्ती कराया गया है. रोगी सऊदी से वापस घर आया था. युवक बुखार और सर्दी जुकाम से पीड़ित है. साथ ही तीन संदिग्ध रोगियों के खून के नमूने परीक्षण के लिए भेजे गए हैं.
- डॉ. डीके सिंह, सीएमएस, मेडिकल कॉलेज

ABOUT THE AUTHOR

...view details