उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सहकारिता मंत्री ने भ्रामक खबर चलाने वालों के खिलाफ दर्ज कराया मुकदमा - up election news in hindi

सहकारिता मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा ने उनके भाजपा छोड़ने की झूठी खबर फैलाने पर कई लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है. वहीं, मंत्री ने गुरुवार को ही भाजपा छोड़ने की बात का खंडन किया था.

सहकारिता मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा
सहकारिता मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा

By

Published : Jan 14, 2022, 7:43 PM IST

बहराइच:उत्तर प्रदेश के सहकारिता मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा ने उनके भाजपा छोड़ने की भ्रामक खबर फैलाने पर कई मीडिया संस्थानों सहित व्हाट्सएप और फेसबुक एडमिन के खिलाफ शुक्रवार को नगर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है.

गौरतलब है यूपी चुनाव की घोषणा होने के बाद भाजपा के मंत्री और विधायक लगातार इस्तीफा दे रहे हैं. इसी बीच गुरुवार को सोशल मीडिया पर नगर कोतवाली क्षेत्र के गुदड़ी मोहल्ला निवासी मुकट बिहारी वर्मा के सरकारी आवास और सुरक्षा छोड़ने और सपा के संपर्क में होने की खबर वायरल होने लगी. इसकी जानकारी लगते ही मुकुट बिहारी वर्मा मंत्री ने वीडियो संदेश जारी कर भ्रामक खबर का खंडन भी किया था और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की बात कही थी. इसके बाद गुरुवार को भ्रामक खबर चलाने वाले मीडिया चैनलों पर मंत्री ने मुकदमा दर्ज कराया है.

मंत्री ने सैयद फहीम अली, अनंत पाठक, विनोद यादव, मुलायम सिंह यदुवंश, लेखराज यादव समेत कई लोगों के खिलाफ नगर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है. वहीं नगर कोतवाल राजेश कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. उल्लेखनीय है कि मंत्री मुकुट बिहारी गुरुवार को संदेश जारी कर कहा था कि 'मेरा तन-मन हिंदू है. अपनी आस्था से, जन्म से, मन से मैं हिन्दू हूं और इसी आस्था के साथ शुरुआती जीवन में ही वर्ष 1962 में मुझे राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का स्वयंसेवक बनने का सौभाग्य मिला. वह बोले कि मैं राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का 7-7 साल नगर कार्यवाह एवं जिला कार्यवाह रहा. संघ की विचारधारा को आगे बढ़ाने के उद्देश्य से भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुआ.'

इसे भी पढ़ें-सहकारिता मंत्री के सरकारी आवास-सुरक्षा छोड़ने की सोशल मीडिया पर चली खबर, मंत्रीजी ने ये दी सफाई...

सहकारिता मंत्री मुकुट बिहारी ने कहा था कि 'वह पूरे तन-मन से अपनी मृत्यु तक भारतीय जनता पार्टी में हूं और रहूंगा. चाहे भविष्य में मुझे विधानसभा टिकट या कोई पद मिले या न मिले. पार्टी के प्रति मेरी आस्था शत-प्रतिशत रहेगी.आज मेरे विषय में जिसने भी अफवाह फैलाई है, उनके खिलाफ एफआईआर कर कानूनी कार्रवाई करूंगा.'

ABOUT THE AUTHOR

...view details