बहराइच:जिला जेल में निरुद्ध एक और कैदी की मौत ने जिला जेल में स्वास्थ सेवाओं पर सवालिया निशान खड़े कर दिए हैं. पिछले एक साल में 12 बंदियों की मौत हो चुकी है. मृतक के परिजन जेल प्रशासन पर हत्या का आरोप लगा रहे हैं. बहराइच जिला जेल में कैदियों की मौत का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है.
जानकारी देते जेल अधीक्षक. कैदियों की लगातार हो रही मौतों से जेल में स्वास्थ्य सेवाओं पर उंगलियां उठ रही हैं. जिले की कोतवाली देहात क्षेत्र नवादा ककरा के निवासी नवल किशोर अवस्थी हत्या के मामले में जेल में निरुद्ध थे, जिन्हें सीने में दर्द की शिकायत पर जिला अस्पताल भेजा गया. रास्ते में उनकी मौत हो गयी.
उनके परिजनों उनकी मौत पर सख्त नाराजगी जताई है. परिजन जेल में उनकी हत्या किए जाने का आरोप लगा रहे हैं. परिजनों का कहना कि उनकी जमानत हुई थी. मृतक के परिजनों ने मर्चरी और कलेक्ट्रेट में जमकर विरोध प्रदर्शन किया. मतृक के परिजनों ने जिलाधिकारी को शिकायती पत्र सौंपकर मामले की जांच कराकर कार्रवाई की मांग की है. जेल प्रशासन कैदियों की मौत गंभीर बीमारी और हार्ट अटैक से होना बता रहे हैं.
ये भी पढ़ें:-मथुरा : राष्ट्रपति ने रामकृष्ण मिशन सेवा आश्रम में कैंसर यूनिट का किया उद्घाटन
नवल किशोर अवस्थी कोतवाली देहात क्षेत्र से हत्या के मामले में जेल में निरुद्ध थे. उन्हें सीने में दर्द और घबराहट की शिकायत पर जिला जेल के अस्पताल में भर्ती कराया गया. जेल के डॉक्टर उनका इलाज कर रहे थे. लेकिन उनकी हालत पुनः बिगड़ने पर उन्हें जिला अस्पताल भेजा गया, जहां उनकी मौत हो गई.
-अविनिन्द्र त्रिपाठी,जेल अधीक्षक